Story Content
क्यों अनुपमा को शादी
करने पर मजबूर करेगा प्रकाश भाऊ? कौन निकलेगा शो में आदमखोर भेड़िया? क्या माही बनेगी इस बार गौतम का असली टारगेट? स्टारप्लस के सीरियल
अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाले हैं एक साथ कई ज़बरदस्त ट्विस्ट एंड टर्नस. जहां
भाऊ के चंगूल में फंस चूकी है राही. तो वहीं अनुपमा के सामने आने वाली एक बड़ी
चुनौती. जहां भाऊ रखेगा अनुपमा के आगे राही के बदले उससे शादी करने की मांग. तो
वहीं शो में हो चूकी है एक आदमखोर भेड़िया की एंट्री. जिसके चलते कोठारी परिवार
में मच चूका है हड़कंप. लेकिन जल्दी ही प्रार्थना के एक्स यानी की गौतम के जाल में
फंसेगी अनुपमा की बेटी माही. लेकिन फिलहाल तो सवाल ये है कि क्या राही के लिए
अनुपमा रचाएगी भाऊ से शादी? भाऊ से कैसे निपटेगी अनुपमा? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक...
क्या भाऊ करेगा अनुपमा से शादी?
राही को किडनैप करने के बाद भाऊ करेगा प्रीत,
सरिता ताई और भारती के आगे अनुपमा की मांग. जहां अनुपमा सिखा रही होगी सोनू को
सबक. तो वहीं इसी बीच अनुपमा को लगेगी राही के किडनैप होने कि खबर. जिसके बाद अनुपमा
का होगा भाऊ से आमना-सामना. जो कि राही की जान के बदले अनुपमा को करेगा उससे शादी
करने पर मजबूर. लेकिन क्या राही के लिए अनुपमा कर लेगी भाऊ से शादी? राही को बचाने के लिए
क्या करेगी अनुपमा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
कोठारी परिवार में क्यों मचा हड़कंप?
वहीं दुसरी तरफ अपने एक्स पति यानी की गौतम
को बेहाल हालत में देखने के बाद बुरी तरह घबरा जाएगी प्रार्थना और करेगी पराग से गौतम
पर नज़र रखने की बात. जिसके चलते पराग हो जाएगा चौकन्ना. तो वहीं दुसरी तरफ मोटी
बा देगी गौतम का साथ और करेगी एक बार फिर से अपने एक्स दामाद की वाहवाही. जिसे सुन
चढ़ जाएगा पराग का पारा और करेगा अपनी ही मां से उंची आवाज़ में बात.
गौतम के जाल में फंसेगा कौन?
लेकिन इस सब के बीच मोटी बा को मिलेगा कोठारी
परिवार में से माही का साथ. जहां माही करेगी बार-बार गौतम के बेबस चेहरे को याद.
ऐसे में इस बार गौतम की इस चाल में बुरी तरह फंस जाएगी अनुपमा की बेटी माही. जो कि
देगी परिवारवालों के खिलाफ जाकर गौतम का साथ.
कौन निकलेगा आदमखोर भेड़िया?
बता दें कि शो में एक आदमखोर भेड़िया की भी
एंट्री हो चूकी है और मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये आदमखोर भेड़िया और कोई नहीं
बल्कि प्रार्थना का एक्स पति यानी की गौतम निकलेगा. जिसका इस बार टारगेट बनेगी
माही और करेगा कोठारी और शाज़ के खिलाफ उसका जमकर इस्तेमाल.
क्या अंश हड़पेगा कोठारी बिज़नेस?
इसके अलावा आपको बता दें कि गौतम की एंट्री
के साथ साथ कोठारी परिवार में आएगा एक और भूचाल. जहां बड़ी ही चालाकी से अंश
रातोंरात हड़पलेगा कोठारीज़ का बिज़नेस और हो जाएगा देखते ही देखते मालामाल. वहीं दुसरी तरफ अनुपमा नहीं मानेगी हार और
खिलाएगी भाऊ की जेल की हवा.
लेकिन ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा कि इस बीच भाऊ को सबक सिखाने के
लिए अनुपमा को बेलने पड़ेंगे कितने पापड़? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या राही के लिए कर लेगी
अनुपमा अनुज को भुलाकर भाऊ से शादी?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.