Story Content
कृष्ण-कुंज को लगी किसकी नज़र? पराग ने मोटी बा को क्यों लगाई डांट? अपनी याद्दाश्त खो चुकी अनुपमा को कौन लाएगा वापस? अनु या राही नहीं, तो कौन मारेगा माही को थप्पड़?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा के पूछने पर राघव ने उसपर विश्वास जताया जिससे उसे मिली ख़ुशी. माही ने एक अच्छी बहू, बीवी, और अनु की बेटी बनने का किया फ़ैसला, लेकिन राही ने आर्यन को टोककर उसे मोटी बा से मिलने के लिए कहा. अनुपमा ने किंजल और राघव को कॉन्ट्रैक्ट और कोठारीज़ के लिए मेन्यू डिसाइड करने का काम सौंपा, तभी प्रेम ने मोटी बा की तरफ़ से मांगी माफ़ी और राघव के पूछने पर उसे दिया भरोसा, लेकिन अनु ने प्रेम को घर भेज दिया. पराग ने प्रेम और आर्यन का वास्ता देकर अनुपमा के लिए मोटी बा को डांटा, और मोटी बा को राही और माही पर हुआ पछतावा. गौतम के सवाल उठाने पर राही ने राघव से मिलने का फ़ैसला किया. अनु ने की अनुज से बात, तो वहीं राही को आया राघव का सपना, लेकिन प्रेम ने दिया उसे सहारा. अनुपमा ने माही को दी सलाह, और उसने भी काव्या को मिस न करने के लिए कहा. ईशानी और परी ने अनु को तैयार होने के लिए कहा, प्रेम और राही ने किया एक-दूसरे को चैलेंज, ख्याति हुई इमोश्नल, और प्रेम ने राही और अनुपमा की तारीफ़ करी. लेकिन कृष्ण-कुंज में आएगा कौन-सा तूफ़ान?
‘अनुपमा’ को किसने किया बर्बाद?

लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो अनु कोठारी मैंशन पहुंचकर गौतम के ग़िरेबान पर डालेगी हाथ और उसे शाह किड्स से दूर रहने की धमकी देकर जाएगी, लेकिन गौतम ने तो कुछ और ही सोच रखा है. जैसे ही अनुपमा घर पहुंचेगी, उसे अनु की रसोई धूं-धू कर जलती मिलेगी, सबकुछ तबाह हो जाएगा. ऐसे में गौतम के इस जानलेवा वार का कैसे जवाब देगी अनु?
‘अनुपमा’ को वापस लाएगा कौन?

जैसाकि हमने आपको अपनी पिछली वीडियो में बताया था, अनुपमा की याद्दाश्त जा चुकी है, और वह इत्तेफ़ाक़न अहमदाबाद छोड़कर पहुंची है मुंबई, जहां उसे मिलेगा अनुज कपाड़िया. जी हां, क़िस्मत का पहिया कुछ ऐसे चलेगा कि एक बार फ़िर #MaAn का होगा मिलन और अनुज ही लाएगा अनु की पुरानी यादों को वापस. लेकिन क्या अनुपमा वापस घर आना चाहेगी?
‘माही’ को क्यों पड़ा चांटा?

कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी शादी वाले दिन ही मंडप में बैठी माही को पड़ेगा ज़ोरदार थप्पड़. दरअसल बातों ही बातों में वह पहले प्रेम के प्यार में पड़कर आर्यन को फ़ंसाने की बात क़बूल लेगी, और आर्यन यही बात सुन लेगा, हालांकि अब माही सिर्फ़ आर्यन से प्यार करती है, लेकिन उसपर विश्वास न करने वाला आर्यन सबके सामने मारेगा तमाचा. तो क्या टूट जाएगी ये शादी?




Comments
Add a Comment:
No comments available.