Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: घर छोड़ आई Anu पर कौन-सा ख़तरा?

अनुपमा से सबने तोड़े रिश्ते, लेकिन घर छोड़कर अकेले निकली अनु पर छाया कौन-सा ख़तरा? लीप के बाद कैसा दिखने वाला है प्रेम कोठारी? क्या एक बार फ़िर माही की वजह से टूट जाएगा प्रेम-राही का रिश्ता? अनु कैसे बनेगी मुंबई की स्टार?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 02 June 2025

सबसे रिश्ते टूटने के बाद अब कहां जाएगी अनुपमा? लीप के बाद कैसा होगा प्रेम का नया अवतार? क्या आर्यन की मौत के बाद फ़िर बदल जाएगी माही? टूट चुकी अनु कैसे बनेगी मुंबई की उभरती स्टार? 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही को लगा कि शायद प्रेम और आर्यन गॉसिप कर रहे हैं, और उसने बाद में खाने की बात कहकर सबको नाश्ता करने के लिए कहा. प्रेम ने पराग की नब्ज़ न चलने की बात कही, लेकिन उसे और अनिल को यह मज़ाक लगा, पर प्रेम ने उसे सच बताया. राघव ने अनुपमा को ऑटो मिलने में मदद की, तो वहीं माही ने प्रेम को बुलाया, पर वह अनिल और पराग के साथ आर्यन को देखता रहा, साथ ही राही ने किया ख्याति और माही को शांत. अनु ने आर्यन को बाद में कॉल करने का सोचा, वहीं प्रेम, पराग, और अनिल को लगा धक्का. अनुपमा से माही ने किया सवाल, लेकिन राही ने उसे मौत का सच बताया और उसे लगा धक्का. पराग के साथ घर लौटे प्रेम ने बताया सच जिसपर शॉक्ड अनु ने बेहोश माही को उठने के लिए कहा, और राही भी बिखर गई. ख्याति, प्रेम, और कोठारीज़ हुए इमोश्नल, और राही के सवाल पर अनुपमा ने सच जानने की बात क़बूली जिसपर प्रेम और राही ने दिया उसे दोष और ख्याति ने उसे क़ातिल कहकर दिया धक्का, माही ने भी उसे ब्लेम किया. ख्याति के कहने पर प्रेम और राही ने अनु से तोड़े सारे रिश्ते और मोटी बा ने टूटी अनुपमा को किया घर से बाहर. ऐसे में शाह फ़ैमिली से दुत्कारने के बाद क्या मुसीबत में पड़ेगी अनु? 

‘प्रेम’ का नया अवतार?


कयास लगाए जा रहे हैं कि लीप के बाद प्रेम कोठारी एक नए अवतार में दिखने वाला है. अब वह पुराना हैप्पी-गो-लकी प्रेम नहीं, बल्कि एक पत्थर दिल बिज़नेसमैन बन चुका है जो खाने का पुराना शौक़ कबका भूल चुका है. ऐसे में राही और उसके रिश्ते में भी दरार आ गई है, जिसकी वजह है माही. प्रेम माही को अपनी ज़िम्मेदारी मानता है, लेकिन इन सबमें वह राही को भूल चुका है. पर क्या माही सचमें मासूम है?

क्या है ‘माही’ की असलियत? 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन की मौत के बाद प्रेम के मिले सहारे से माही को एक बार फ़िर उससे लगाव हो जाएगा और वह जानबूझकर उसे और राही को अलग करने की कोशिश करेगी. साथ ही, राही का ग़ुस्सा प्रेम को नहीं आएगा रास. तो क्या अनुपमा के बिना यह लव ट्राएंगल कभी सुलझ पाएगा? 

‘अनुपमा’ कैसे बनेगी स्टार?


अनकंफ़र्म्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फ़िलहाल सड़क पर आ चुकी अनु सबकुछ छोड़कर जाएगी मुंबई जहां बिना किसी का सहारा लिए वह बनेगी एक डांस टीचर, और धीरे-धीरे पूरे शहर में फ़ेमस हो जाएगी. लेकिन अब अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ चुकी अनुपमा क्या एक बार फ़िर उनसे मिलकर सही करेगी सबकुछ? 

तो दोस्तों, यह थी आज की अपडेट. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.