Story Content
राही के बाद शाह फ़ैमिली के किस शख़्स से जुड़ा कोठारीज़ का नाता? मोटी बा हुई किससे इंप्रैस? प्रेम और राही के बाद शो में स्टार्ट होगी किसकी लव स्टोरी? कौन काटेगा पराग की पतंग?
बा ने प्रसाद बनाने तक अनुपमा को घर में रहने की इजाज़त दी.
वहीं,
गौतम के इल्ज़ाम लगाने पर राही ने लगाई उसकी अक़्ल ठिकाने.
उन्हें चोर कहे जाने पर मां-बेटी ने घर से कोई भी चीज़ गायब होने का चैलेंज दिया.
उधर शाह हाउस में राही और अनु की चिंता कर रहे पारितोश ने मार्केटिंग को नाम पर सुधा के सामने कोठारीज़ से मिले ऑर्डर का घमंड दिखाया.
अनुपमा और राही ने कोठारी मैंशन वापस न लौटने का फ़ैसला किया,
तो वहीं गौतम के डांटने पर प्रार्थना को आई अनु और राही की याद.
अनुपमा ने एक बच्चे की मदद के लिए पतंग उड़ाने का फ़ैसला किया.
लेकिन क्या होगा ऐसा कि कोठारी मैंशन से लेकर कृष्ण-कुंज तक आएगा तूफ़ान?
Kothari Mansion में Shah Kid?
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में प्रार्थना के पति गौतम का होगा शाह परिवार के एक और सदस्य से सामना. हम बात कर रहे हैं सबके लाडले अंश शाह की, जो अपना गेमिंग बिज़नेस आगे बढ़ाने के लिए कोठारीज़ के मैनेजर को इंप्रैस करके गौतम
Advertisement




Comments
Add a Comment:
No comments available.