'संघर्ष' में ऐसे मिला था आशुतोष राणा को लज्जा शंकर पांडे का रोल, महेश भट्ट से कह दी थी ये बात!

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा का आज जन्मदिन है जिन्होंने अलग-अलग फिल्मों में नेगेटिव किरदार लोगों के दिलों पर जबरदस्त तरीके से छापा छोड़ी है।

  • 2641
  • 0

कुछ लोगों को देखकर हमारे दिमाग में एक चीज जरूरी आती है कि ये शख्स तो बड़ा कमाल का है। अपने हर काम बेहद परफेक्ट lतरीके से करता है। कोई भी और कुछ भी काम उसे दे दो वो हर चीज में माहिर है। बाकी क्षेत्रों के साथ-साथ ये चीज बॉलीवुड की दुनिया में भी कई बार देखी गई है। बॉलीवुड जगत में भी कई ऐसे एक्टर्स मौजूद है जिनकी एक्टिंग देखकर हर कोई चौंका जाता है और उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकता है। यहां हम बात कर रहे हैं एक्टर आशुतोष राणा की। कभी वो सकारात्मक तो कभी नकारात्मक किरदार निभाते हुए नजर आए है। आज एक्टर का जन्मदिन है और वो 53 साल के हो चुके हैं।  इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में यहां, जिन्हें कई लोग बिल्कुल नहीं जानते हैं।

- आशुतोष राणा का जन्म मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में 10 नवंबर 1967 को हुआ था।

- बहुत कम लोगों को ये पता है कि उनका असली नाम है आशुतोष नीखरा।

- उन्होंने गाडरवारा में अपना बचपन गुजारा और शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से ही की थी।

- करियर की शुरुआत टेलीविजन की दुनिया से की थी। उन्होंने 1995 में एक शो किया था जिसका नाम है स्वाभिमान।

- एक्टर आशुतोष राणा की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी फिल्म परदेसी रे। 

- उन्हें असली पहचान दुश्मन फिल्म में नेगेटिव किरदार को निभाकर मिली थी।

- फर्ज और वारिस सीरियल में की एक्टिंग। सरकार की दुनिया और बाजी किसकी को किया होस्ट। इसके अलावा काली- एक अग्निपरीक्षा सीरियल में निभाया नेगेटिव किरदार।

- 1999 में फिल्म संघर्ष में आशुतोष ने नेगेटिव रोल निभाया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

-  तेलेगु, बंगाली, मराठी, और तमिल भाषा की फिल्मों में भी उन्होंने किया है जमकर काम।

-  एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से आशुतोष राण ने शादी की है। उनकी शादी को 19 साल पूरे हो गए हैं।

- इस कपल के दो प्यारे बेटे हैं- शौर्यमान और सत्येंद्र। 

संघर्ष में ऐसे मिला रोल

आशुतोष से महेश भट्ट ने कहा था वो नहीं देना चाहते हैं उन्होंने  संघर्ष फिल्म में लज्जा शंकर का किरदार। ये बात सुनते ही एक्टर चेम्बूर पहुंच गए और महेश भट्ट से कहा कि मैं अच्छा एक्टर नहीं  हूं या  फिर आप जिससे भी ये रोल करवाना चाह रहे हैं उसके साथ मिला एक ऑडिशन करवा दीजिए। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो पहले ही इस रोल के लिए उन्हें सेलेक्ट कर चुके हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT