Story Content
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म का गाना 'बेशरम रंग' रिलीज होने के बाद से ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले जहां दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर बवाल हुआ था वहीं अब इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की भी एंट्री हो गई है. इतना ही नहीं यह मामला अब मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है.
दीपिका के बिकिनी पर आपत्ति
'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' को रिलीज हुए महज एक हफ्ता ही हुआ है और इसे लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. गाने में भगवा रंग की बिकिनी में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. ऐसे में कई संगठनों को यह सीन पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे फिल्म से हटाने की मांग की. साथ ही इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया था. वहीं, दीपिका के बिकिनी पर आपत्ति जताते हुए आरटीआई कार्यकर्ता दानिश खान ने इसे उनके धर्म का अपमान बताया है.
मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज
आरटीआई कार्यकर्ता दानिश खान ने बेशरम रंग गाने को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि जिस भगवा रंग को लेकर बवाल मचा हुआ है, उस रंग का मुस्लिम समुदाय में भी काफी महत्व है. यह मुस्लिम समुदाय के लिए चिश्ती रंग है. शिकायत में उन्होंने गाने को हिंदू-मुस्लिम एकता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है.
बेशरम रंग रिलीज
आपको बता दें कि 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' रिलीज होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे आपत्तिजनक बताया था. गाने में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और वीर शिवाजी गुट ने नाराजगी जताई थी. वहीं, अब मुस्लिम समुदाय भी इसका विरोध कर रहा है. मालूम हो कि 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.