Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में फिल्म नोमैडलैंड की रही धूम, क्लोइ चाओ ने रचा शानदार इतिहास

ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में फिल्म नोमैडलैंड की धूम रही, जिसने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस सहित कुल चार अवार्ड अपने नाम किए.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 26 April 2021

अकेडमी अवॉर्ड्स कहें या ऑस्कर अवॉर्ड , इन्हें दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है, जिसे पाने का सपना फिल्म क्षेत्र से जुड़ा हर इंसान देखता है. इस बार ऑस्कर्स में फिल्म नोमैडलैंड की धूम रही, जिसने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस सहित कुल चार अवार्ड अपने नाम किए. बता दे फिल्मकार क्लोइ चाओ ने 93वें अकादमी पुरस्कारों में अपनी फिल्म ‘नोमैडलैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है. वह ऐसी दूसरी महिला हैं, जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का पुरस्कार हासिल किया. कैथरीन बिगेलो पहली महिला थीं, जिन्होंने 2009 में अपनी फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ के लिए ऑस्कर जीता था. क्लोइ चाओ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं. वही क्लोइ चाओ ने रविवार रात को अपने संबोधन में कहा कि फिल्म ‘नोमैडलैंड’ की मेरी पूरी टीम, हमने बेहद खास सफर साथ में तय किया है. आप सभी का बहुत शुक्रिया. मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं. 

ये भी पढ़े:कोई दे रहा ऑक्सीजन तो कोई कर रहा जरुरतमंदों की सहायता, ऐसे लोगों की मदद कर रहे बॉलीवुड सेलेब्स

यही नहीं 39 साल की झाओ जब किशोरी थीं तभी वह अमेरिका आ गयी थीं. उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने यह सोचना शुरू कर दिया था कि मुश्किल हालातों का कैसे सामना किया जाये.‘नोमैडलैंड’ झाओ की तीसरी फिल्म है. चालिए जानते हैं ऑस्कर्स विजेताओं की लिस्ट...

बेस्ट फिल्म

नोमैडलैंड

बेस्ट डायरेक्टर

क्लोइ चाओ, फिल्म- नोमैडलैंड

बेस्ट एक्टर

एंथनी हॉपकिंस, फिल्म- द फादर

बेस्ट एक्ट्रेस

फ्रांसिस मेक्डॉर्मंड- नोमैडलैंड

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग 

सर्जियो लोपेज़ रिवेरा, मिया नील और जमीका विल्सन, फिल्म- मा रेनीज ब्लैक बॉटम

बेस्ट कॉस्टयूम

चैडविक बोसमैन और वायोला डेविस, फिल्म- मा रेनीज ब्लैक बॉटम

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

डैनियल कलुया, फिल्म- जुडास एंड द ब्लैक मसीहा

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

अनदर राउंड

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले

क्रिसटोफर हैंप्टन, फ्लोरियन जेल्लर, फिल्म- द फादर

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

एमरंड फेन्नल, फिल्म- प्रोमिसिंग यंग वुमन

ये भी पढ़े:देश में लगाए जाएंगे 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स, पीएमओ ने लिया अहम फैसला

आपको बता दें ऑस्कर अवॉर्ड, 2021 को Oscars.com की ग्लोबल लाइव स्ट्रीम पर और Oscars.org पर देखा जा सकता है. इसके अलावा एकेडमी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब) पर इसे देखा जा सकता है. ऑस्कर अवॉर्ड्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. गौरतलब है कि भारत में ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को 26 अप्रैल की रात 8.30 पर री-टेलीकास्ट भी किया जाएगा, जिसे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देखा जा सकेगा. कोविड-19 महामारी की वजह से इस समारोह में इस साल देरी हुई है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.