Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Big B से लेकर Katrina Kaif तक, इन Celebs ने Guinness Book में दर्ज कराया नाम!

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम कैसे बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड? बिग बी के अलावा कौन हैं वो सेलेब्स जिन्होंने तोड़ा है वर्ल्ड रिकॉर्ड? कौन हैं वो मशहूर बॉलीवुड परिवार जिन्होंने गिनीज बुक में बनाई है जगह?

Advertisement
Video Credit: Guinness World Record
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 18 January 2024

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम कैसे बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड? बिग बी के अलावा कौन हैं वो सेलेब्स जिन्होंने तोड़ा है वर्ल्ड रिकॉर्ड? कौन हैं वो मशहूर बॉलीवुड परिवार जिन्होंने गिनीज बुक में बनाई है जगह? आख़िर उसने ऐसा क्या खास किया?

ये तो सभी जानते हैं कि हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री हर साल सबसे ज्यादा फिल्में बनाती है। इतना ही नहीं, बल्कि यह आज दुनिया या वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े उद्योगों में से एक है। प्रियंका चोपड़ा जोनास जैसे सितारों ने देश में अपना नाम पूरी तरह से कमाया है। कहने की जरूरत नहीं है कि इस इंडस्ट्री के लोगों के नाम कई उपलब्धियां भी दर्ज हैं, जिनमें से एक है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड। जी हां, अमिताभ बच्चन या कैटरीना जैसे सितारे गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। कैसे या क्यों? चल दर,

आशा भोसले

दिग्गज गायिका आशा भोंसले न सिर्फ स्वरकोकिला लता मंगेशकर की बहन होने के लिए बल्कि अपनी आवाज के लिए भी जानी जाती हैं। इसका प्रमाण गिनीज बुक में उनका नाम है जो उन्हें 1947 से 20 से अधिक भारतीय भाषाओं में 11,000 गाने रिकॉर्ड करने के लिए मिला था। बता दें एकल, युगल या कोरस-समर्थित गाने भी हैं।

अक्षय कुमार

खिलाड़ी कुमार ने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 22 फरवरी, 2023 को उन्होंने अपनी फिल्म "सेल्फी" के प्रमोशन के लिए मुंबई के मीट-एंड-ग्रीट इवेंट में यह नया रिकॉर्ड बनाया।

शाहरुख खान

भारत के करोड़ों लोगों के चहेते किंग शाहरुख खान इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों में से एक हैं, ऐसे में उनका नाम गिनीज बुक में शामिल होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। उन्होंने 2013 में लगभग 221 करोड़ रुपये की कमाई कर यह विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

ललिता पवार

700 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार ने अपने करियर की शुरुआत महज 12 साल की उम्र में की थी। इस मशहूर अभिनेत्री के नाम सबसे लंबे फिल्मी करियर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

कैटरीना कैफ

शाहरुख खान की 2013 में आई फिल्म कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी बन गईं। बता दें कि उन्होंने करीब 64 करोड़ रुपए की कमाई की। इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कैटरीना आज भी बॉलीवुड की ए-लिस्टेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन

छोटे से लेकर सेक्सी शरीर तक, 70 मिमी का बिग बी का आकार 5 दशकों से अधिक समय से हर किसी का दिल जीत रहा है। लेकिन उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शानदार एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि सिंगिंग के लिए मिला. जी हां, बिग बी ने 19 मशहूर गायकों के साथ मिलकर हनुमान चालीसा गाया, जिससे उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया।

कपूर परिवार

बॉलीवुड का कपूर परिवार पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सदस्य होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है। आपको बता दें कि यह परिवार 24 सदियों से भी ज्यादा समय से भारतीय सिनेमा का हिस्सा रहा है।

कहने की जरूरत नहीं है कि बॉलीवुड सितारे न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी शानदार एक्टिंग, धमाकेदार डायलॉग्स या शानदार मूव्स के लिए रिकॉर्ड बना चुके हैं। वास्तव में, बॉलीवुड जैसा कोई नहीं है!

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.