Story Content
गायत्री ने किया सालों बाद तुलसी के सामने
किसे याद? गायत्री की किस बात को सुनकर उड़ गया तुलसी के चेहरे का रंग? क्या घर की नौकरानी से
प्यार कर बैठेगा कार्तिक? क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आने वालें हैं एक साथ कई नए ट्विस्ट. जी
हां, क्योंकि बारिश के साथ-साथ होगी शो में दो नई लव स्टोरीज़ की शुरूआत. लेकिन
वहीं गायत्री दिलाएगी तुलसी को मंदिरा की याद. लेकिन क्यों, क्यों अचानक से
गायत्री ने किया मंदिरा को याद? और क्यों उड़ गए मंदिरा का नाम सुनते ही तुलसी के होश?क्या होगा तब जब तुलसी और मिहिर को पता चलेगा कार्तिक और
मुन्नी की लव स्टोरी का सच?
अगर आप जानना चाहते हैं आगें शो में आपको
क्या-क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलने वालें हैं. तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो
के एंड तक....
सालों बाद हुआ शो में किसका ज़िक्र?
शो में सालो बाद होगा किसी ऐसे शख्स का
ज़िक्र. जिसके बारे में सनकर ही तुलसी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. बता दें कि
गायत्री नोएना और मिहिर की दोस्ती को देख तुलसी के आगे मंदिरा का नाम लेगी. दरअसल
मंदिरा मिहिर विरानी की प्रेमिका और तुलसी की सौतन थी. जिसने शो के पहले सीज़न में
ज़बदस्त ड्रामा और टेंशन पैदा की थी. और अब शो में हुई नोएना की एंट्री ने भी एक
शक पैदा कर दिया है.
क्यों तुलसी को लगा बड़ा सदमा?
जिसे लेकर गायत्री देगी तुलसी को एक बार फिर
से रियलिटी चेक. जहां वो मिहिर और नोएना की दोस्ती से जोड़ेगी मिहिर की एक्स मंदिरा
का नाम. ऐसे में मंदिरा का नाम सुनते ही उड़ जाएंगे तुलसी के होश. जिसके चलते एक
बार फिर तुलसी की ज़िंदगी में मंदिरा के बाद नोएना के कारण आएंगी कई नई परेशानियां.
जहां आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलेगी तुलसी के दिल में मिहिर और नोएना को
लेकर एक अजीब सी उलझन.
क्या घर की नौकरानी से प्यार कर बैठेगा
कार्तिक?
जहां एक तरफ तुलसी के दिमाग में चल रही होगी
गायत्री की बातें, तो वहीं दुसरी तरफ शो में होगी एक नई लव स्टोरी की शुरूआत. जी
हां, जल्द ही शो में कार्तिक और मुन्नी एक दूसरे के प्यार में पड़ते हुए नज़र आने
वाले हैं. जिसके बाद शांति निकेतन में देखने को मिलेगा काफी ही बड़ा तमाशा. जहां
मुन्नी को सुननी पड़ेंगी मिहिर और बाकी घरवालों से कई तानें. लेकिन इस बीच कार्तिक
बनेगा मुन्नी की ढ़ाल.
अंगद-वृंदा के बीच होगी प्यार की शुरूआत?
वहीं नफरत से शुरू हुई अंगद और वृंदा की
कहानी में भी जल्दी ही लगने वाला है रोमांटिक तड़का. जी हां, बारिश के मौसम की
शुरूआत के साथ-साथ हो जाएगी इन दोनों की भी लव स्टोरी की शुरूआत. जहां देखने को
मिलेगी अंगद और वृंदा की धांसू कैमेस्ट्री. जिसके चलते शो के आने वाले एपिसोड़ में
देखने को मिलेगा दोनों के बीच रोमांस. जहां जोड़ जाएंगे दोनों के दिलों के तार और
हो जाएगा अंगद और वृंदा को एक दूसरे से प्यार.
क्या होगा आगे शो में नया?
शो में आगे अंगद और कार्तिक की शुरू हुई लव
स्टोरी और गायत्री का तुलसी के मन में नोएना और मिहिर को लेकर शक पैदा करना कहानी
में कई नए ट्विस्ट लेकर आएगा. फिलहाल तुलसी को अपने दोनों बेटों की लव स्टोरी का
ज़रा भी अंदाज़ा नहीं होगा. लेकिन जल्द ही जब सच्चाई सामने आएगी, तो
उसके फैसले परिवार के रिश्तों की दिशा बदल देंगे.
लेकिन ऐसे में देखना ये होगा कि क्या अंदग और
कार्तिक के प्यार को समझ पाएंगे तुलसी-मिहिर? क्या नोएना के कारण एक बार फिर मंडराएगा तुलसी-मिहिर के
रिश्ते पर खतरा? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या मिहिर नोएना के लिए छोड़ देगा तुलसी को? अपनी राय कमेंट में
बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.