Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

HBD Hrithik Roshan: बर्थडे पर फिल्म 'विक्रम वेधा' से Hrithik का फर्स्ट लुक आउट, जानें रिलीज डेट

ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. T-Series ने ऋतिक का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 10 January 2022

ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. T-Series ने ऋतिक का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है. ऋतिक के फैंस काफी समय से इस फिल्म में ऋतिक के लुक का इंतजार कर रहे थे जो आज एक्टर के 48 वें बर्थडे पर खत्म हो गया है. फिल्म में ऋतिक के लुक पर गौर करें तो वो काफी दमदार अवतार में नज़र आ रहे हैं. दाढ़ी-मूंछ, आंखों पर ब्लैक सनग्लासेज, कुर्ता, गले में काला धागा, बिखरे हुए बाल, चेहरे और छाती पर खून के धब्बे, ऋतिक का ये दमदार लुक फिल्म के दमदार होने की ओर भी इशारा कर रहा है. ऋतिक का लुक देख फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


फिल्म की रिलीज़ डेट आउट

फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. बता दें फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म में ऋतिक वेधा और सैफ विक्रम का कैरेक्टर निभाएंगे. साथ ही राधिका आप्टे भी अहम रोल में नज़र आएंगी. जानकारी के मुताबिक फिल्म विक्रम वेधा के कुछ हिस्सों की शूटिंग हे चुकी है. पहले शेड्यूल का शूट दुबई में किया गया था. इसके बाद सैफ अली खान ने लखनऊ में 19 दिन का शेड्यूल पूरा किया.

हिंदी रीमेक के साथ होगा न्याय?

विक्रम वेधा ओरिजिनली तमिल मूवी है. इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल प्ले किया था. साल 2017 में रिलीज फिल्म विक्रम वेधा को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे और लगभग 600 मिलियन तक की कमाई की थी. अब देखना ये है फिल्म के हिंदी रीमेक के साथ ऋतिक और सैफ न्याय कर पाएंगे या नहीं. 

ये भी पढ़ें-  डेल्टा और ओमिक्रोन के मिश्रित वेरियेंट डेल्टाक्रोन की खोज

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.