Story Content
जेठालाल पर आई कौन सी बड़ी मुसीबत? कहां गए जेठालाल के
एकाउंट से 25 लाख रूपए? क्या करेगा अब जेठालाल? तारक मेहता का उलटा चश्मा का इन दिनों काफी ही ज्यादा बोलबाला है. शो काफी
लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करता हुआ नज़र आ रहा है. इसके दिलचस्प एपिसोड़
फैंस को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं. जिसकी बदौलत ही आज शो टीआरपी चार्ट पर
अपनी जगह बनाए हुए हैं.
लेकिन इसी के साथ ही आपको बता दें कि जब से
शो में जब से भूतिया ट्रैक का द एंड हुआ तब से शो की टीआरपी कम हो गई है. जहां कुछ
दिनों पहले शो टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 बना हुआ था. तो वहीं अब इस शो की गिनती
टीआरपी लिस्ट पर चौथे नंबर पर की जा रही है. जो कि मेकर्स के लिए कहीं ना कहीं
इशारा है कि अगर वक्त रहते शो की कहानी में फिर से कोई चकोरी जैसा एंगल नहीं लाया
गया तो जल्दी ही शो को एक बाद फिर फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ेगा.
लेकिन फिलहाल शो में एक काफी ही बड़ा ट्विस्ट आया है. जहां हमेशा कि
तरह जेठालाल की ज़िंदगी में एक बड़ी मुसीबत ने फिर से दस्तक दी है. लेकिन वो क्या
है इसके बारे में जानने के लिए आपको हमारे वीडियो को एंड तक ज़रूर देखना होगा.
जेठालाल पर आएगी कौन सी बड़ी मुसीबत?
दरअसल तारक मेहता का उलटा चश्मा है तो एक कॉमेडी शो, लेकिन इसमें आते
हर रोज़ के नए ड्रामे और ट्विस्ट इसी किसी घारावाहिक से कम नहीं बनाते हैं. लेकिन
जो typical serial में नहीं वो है तारक मेहता के इस शो में है. जहां आपको दिक्कतों के साथ-साथ
ढेर सारा एंटरटेनमेंट, और हंगामे देखने को मिल जाते हैं. जैसे कि फिलहाल शो में
भूतनी का ट्रैक खत्म ही हुआ था कि एक बार शो में नई मुसीबत आ चूकी है. और इस बार
ये मुसीबत और किसी पर नहीं बल्कि मुसीबतों के मसीहा कहे जाने वाले जेठालाल पर आई
है.
शो में आएगा कौन सा नया ट्विस्ट?
बता दें कि अपने हिमालय यात्रा और
गोकुलधामवालों को सरप्राइज़ देने के बाद जेठालाल की वापसी अपनी Gada electronics में हुई. जहां भाघा और नटू काका ने अपने सेठजी का धूमधाम से स्वागत भी
किया, लेकिन जेठालाल कि ज़िंदगी में कोई परेशानी या मुसीबत ना आए ये तो मेकर्स को
बिलकूल भी मंजूर नहीं है. तभी तो शो में एक नया ट्विस्ट आया है.
जेठालाल की होगी किससे झड़प?
जहां जेठालाल टोनी कंपनी से electronic items खरीदने के लिए कंपनी की मैनेजर को कॉल करेगा. जो कि जेठालाल से किसी भी electronic item की delivery करने से साफ-साफ इंकार
कर देगी. जिसके बाद जेठालाल मैनेजर से ऐसा करने की पीछे की वजह पूछेगा तो मैनेजर
जेठालाल को बताएगी कि पहला वाला पैमेंट ही क्लियर नहीं हुआ है. जिसकी बदौलत वो कोई
भी delivery नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जेठालाल मैनेजर को मनाने कि कोशिश करेगा. लेकिन
मैनेजर जेठालाल कि एक भी नहीं सुनेगी और उससे पहले पैमेंट क्लियर करने की बात कहती
नज़र आएगी.
कहां गए जेठालाल के 25 लाख रूपए?
ऐसे में जेठालाल का गुस्सा काफी ही ज्यादा
होगा. लेकिन दुकान में आए ग्रहकों की डीमांड के चलते जेठालाल एक ही बारी में पूरा
पैमेंट करने का फैसला करेगा. लेकिन यहीं आपको देखने को मिलने वाला है शो में एक धमाकेदार
ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि जेठालाल गलती से 25 लाख रूपए की मोटी रकम टोनी कंपनी को
नहीं बल्कि किसी और के एकाउंट में ट्रांसफर कर देगा. लेकिन जेठालाल को इस बात की
कोई खबर नहीं होगी. जिसके चलते वो कंपनी की मैनेजर को electronic items dilvery करने की बात कहेगा तो मैनेजर सबसे पहले पैमेंट चेक करेगी. लेकिन उसे Gada electronics से कोई पैमेंट नहीं आती. जिसके बारे में जब वो जेठालाल को बताएगी तो उसके
पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
शो में आएगा क्या नया ट्विस्ट?
ऐसे में जेठालाल को पता चल जाएगा कि 25 लाख
रूपए टोनी कंपनी को नहीं बल्कि किसी टेकचंद नाम के इंसान के एकाउंट में चले गए हैं.
जिसे लेने के लिए वो और भाघा जब उसके घर जातें हैं तो वहां उन्हें पता चलता है कि
जिस शख्स के एकाउंट में उसके पैसे गए हैं वो भगवान को प्यारा हो चूका है. ऐसे में
जेठालाल कि पैसे वापस लौटने की सभी उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी और वो भाघा
और टेकचंद के परिवार के आगे काफी ही इमोशनल होता हुआ नज़र आएगा.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या जेठालाल को मिल पाएंगे उसके पैसे वापिस? आपकी क्या लगता है इस
बारे में ये हमें कमंट करके ज़रूर बताएं.
तारक मेहता से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.