Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शराब के नशे में कपिल शर्मा ने पत्नी को बोली ऐसी बात, शादी कर बन गई दो बच्चों की मां

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर छाने वाले हैं.कपिल का नेटफ्लिक्स स्पेशल 'I am Not Done Yet' कुछ दिनों में आने वाला है. अब इस कॉमेडी स्पेशल का एक और क्लिप सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को....

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 17 January 2022

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर छाने वाले हैं.कपिल का नेटफ्लिक्स स्पेशल 'I am Not Done Yet' कुछ दिनों में आने वाला है. अब इस कॉमेडी स्पेशल का एक और क्लिप सामने आया है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को प्रपोज करने के बारे में बात कर रहे हैं. 

कुछ यूं किया कपिल ने गिन्नी को प्रपोज़

कपिल गिन्नी के बारे में कहते हैं, ये मेरी पेवरेट थी सब एक्टर्स में से. हम साथ में थिएटर करते थे. तो मैं इसकी ड्यूटी लगा देता था बहुत सारी चीजों में. मुझे ये पोन करके बताती थी आज ये हुआ, ये हुआ. आज हमने इतनी रिहर्सल की एक दिन इसने मुझे फोन किया, मैंने ऑफिसर्स चॉइस पी रखी थी. हाई थॉ. मैंने फोन उठाते ही पूछा- तुम मुझसे प्यार करती हो? ये कांप गई , इसने पूछा -क्या? ये आदमी में हिम्मत कैसे आ गई? मैं शुक्र करता हूं भगवान का कि मैंने उस दिन मैंने ताड़ी नहीं पी रखी थी. सही में. अगर ताड़ी पी होती तो मेरा सवाल की बदल जाता- गिन्नी तेरे पापा को ड्राइवर चाहिए?'' 

गिन्नी का कड़क रिपलाई

कपिल शर्मा ने आगे गिन्नी से सवाल किया, मैं ''मैं गिन्नी से एक बात पूछना चाहता हूं. गिन्नी मेरे शो पर कभी वैसे तो नहीं आई. गिन्नी आप बहुत अच्छे घर से, फाइनेंसियली भी बहुत अच्छे घर से हो. एक स्कूटर वाले लड़के से क्या सोचकर प्यार किया था तुमने?'' इसपर गिन्नी ने जवाब दिया, ''कुछ नहीं, मैंने सोचा कि पैसे वाले से तो सभी प्यार करते हैं. इस गरीब का भला ही कर दूं.''

कपिल शर्मा की बोलती बंद 

गिन्नी की ये बात सुनकर ऑडियंस में बैठे सभी लोग हंसने लगे. और कपिल शर्मा की बोलती बंद हो गई. वैसे गिन्नी के जवाब ने साबित कर दिया वो असल में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की ही वाइफ हैं. अकेले कपिल ही मस्तीखोर नहीं हैं. बता दें कपिल स4मा और गिन्नी चतरथ ने साल 2018 में शादी की थी. कपल के दों बच्चे हैं एक बेटा Trishaan और एक बेटी अनायरा. कपिल और गिन्नी की जोड़ी के ढेरों फैंस हैं. 

ये भी पढ़ें -उत्तर भारत में शीत लहर का कहर जारी, इन राज्यों में रिमझिम बारिश, जानें मौसम का हाल

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.