Story Content
कपिल शर्मा का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो अब एक नए सीजन के साथ वापस आ गया है. इस नए सीजन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे और एक सबसे बड़ा बदलाव शो में कृष्णा अभिषेक का न होना है. दरअसल, कृष्णा अभिषेक इस अपकमिंग सीजन में नजर नहीं आएंगे. इस खबर को सुनकर फैंस काफी निराश हैं और वे चाहते हैं कि कृष्णा न जाएं क्योंकि कृष्णा इस शो में कई किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. शो में धर्मेंद्र, जैकी श्रॉफ, जीतेंद्र और मसाज पार्लर चलाने वाली सपना का किरदार निभाते थे. उनकी परफॉर्मेंस को सभी ने खूब पसंद किया.
फैंस अब जानना चाहते हैं कि कृष्णा की गैरमौजूदगी की वजह क्या है. अभी तक कहा जा रहा था कि कृष्णा ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से शो छोड़ा है, लेकिन अब एक नया अपडेट आया है. कृष्णा के शो छोड़ने की एक वजह फीस भी है. कृष्णा अपनी फीस बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन मेकर्स शायद इसके लिए तैयार नहीं है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह मामला सुलझ जाएगा और कृष्णा शो में नजर आएंगी.
वैसे खबर यह भी थी कि कृष्णा का कपिल से कुछ विवाद हो गया था, जिसके चलते वह शो छोड़ रहे है. हालांकि ऐसा नहीं है. कपिल शो के प्रोड्यूसर नहीं हैं. ऐसे में दोनों के बीच अनबन की खबरें गलत है. वहीं कृष्णा फीस को लेकर शो छोड़ना चाहती हैं न कि किसी क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से. कपिल और कृष्ण एक दूसरे के लिए बहुत सम्मान करते हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.