लता मंगेशकर को कोरोना के साथ हुआ निमोनिया, हालत स्थिर

13 साल की उम्र में गाना शुरू करने वाली मंगेशकर ने सात दशक से अधिक के करियर में कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने अपने नाम किए हैं.

  • 1012
  • 0

92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर का मुंबई के एक अस्पताल में कोविड-19 और निमोनिया का इलाज चल रहा है. एक डॉक्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गायक को 2019 में फेफड़ों की गंभीर बीमारी और निमोनिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें:- तेलंगाना के बुनकर ने बनाई साड़ी, माचिस की डिब्बी में हो सकती हैं पैक

मंगेशकर का इलाज कर रहे विशेषज्ञों की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ प्रतीत समधानी ने कहा कि उन्हें रविवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था और गहन चिकित्सा इकाई में उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- पंजाब में PM की सुरक्षा व्यव्सथा में लापरवाही को लेकर होगी जांच, SC ने बनाई कमेटी

उसकी भतीजी रचना शाह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया: "वह स्थिर और सतर्क है."

ये भी पढ़ें:- Raipur: हाईवे पर चक्काजाम रोकने गई लेडी की कर दी पिटाई, Video वायरल

13 साल की उम्र में गाना शुरू करने वाली मंगेशकर ने सात दशक से अधिक के करियर में कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने अपने नाम किए हैं. भारतीय सिनेमा की सबसे महान गायिकाओं में से एक मानी जाने वाली, उन्हें 2001 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिला. वह पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई अन्य पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता भी हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT