मलयालम एक्ट्रेस ने 74 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, लंबे समय से चल रही थी बीमार

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता ने मंगलवार देर रात अपने त्रिपुनिथुरा स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में है.

  • 1146
  • 0

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता ने मंगलवार देर रात अपने त्रिपुनिथुरा स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में है. 74 वर्षीय ललिता के बारे में बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं.

ये भी पढ़ें:- UP Election 2022: लखनऊ की 9 सीटों पर वोटिंग, पेट्रोल-डीजल पर वोटरों को मिलेगी छूट

आपको बता दें कि अभिनेत्री का जन्म 25 फरवरी 1947 को अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम के पास रामपुरम में हुआ था. अभिनय की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली ललिता की शादी मलयालम फिल्मों के जाने माने निर्देशक स्वर्गीय भरतन से हुई थी.

ये भी पढ़ें:- पालतू कुत्तों को पालना पड़ेगा भारी, रजिस्ट्रेशन न कराने पर होगी सख्ती

थिएटर से की थी एक्टिंग की शुरुआत

आपको बता दें कि केपीएसी ललिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. वह पहले केपीएसी (केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब) से जुड़ी थीं. यहीं से उन्होंने थिएटर करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. ललिता ने 1969 में केएस सेतुमाधवन द्वारा निर्देशित फिल्म कुट्टुकुडुंबम से फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टिंग के दौरान उन्होंने 70 के दशक में अचानक ब्रेक ले लिया. इसके बाद उन्होंने 80 के दशक में फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. उन्होंने फिल्म कट्टाथे किलिक्कडु से वापसी की. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT