Story Content
पराग का कौन-सा क़दम तबाह कर देगा प्रेम की ज़िंदगी? क्या मोहित की आख़िरी चाल कर देगी कोठारीज़ को बर्बाद? मोहित को सालों पहले क्यों छोड़ आई थी ख्याति? राम नवमी पर होगा कौन-सा बड़ा धमाका? आइए उठाते हैं हर राज़ से पर्दा.
राही, अनिल, और पराग के कहने पर मोटी बा ने शर्ट धो देने का झूठ बोला जिसपर उन्हें पुलिस से पड़ी डांट. ख्याति और गौतम के पूछने पर मोहित ने दिया झांसा, और राही ने सबको समझाया. माही पर बा ने किया ग़ुस्सा, तो वहीं तोशू को हुई घबराहट. राघव और अनु निकले अपने मिशन पर, तो वहीं मोहित की कोशिशों को बावजूद प्रेम ने ग़ुनाह नहीं क़बूला. राही को बादशाह ने दिया सहारा, तो अनुपमा और राघव ने त्रिपाठी को धमकाया. प्रेम और राही की हुई मुलाक़ात, वहीं दूसरी तरफ़ मोटी बा ने पराग से जताया प्रेम पर शक़. राही के मना करने पर भी पराग ने त्रिपाठी को पैसों को बदले केस वापस लेने को कहा, जिसके बाद अनु और राघव को मिल गया आशीष.
क्या है ‘मोहित’ की आख़िरी चाल?

अनुपमा और राघव मिलकर करेंगे आशीष का पर्दाफ़ाश, लेकिन वह मोहित को बचाकर पूरा इल्ज़ाम अपने सिर पर ले लेगा. वहीं दूसरी तरफ़, आख़िरकार मोटी बा पराग के सामने क़बूल करेगी सालों पुराना एक भद्दा सच. लेकिन असली ट्विस्ट आएगा तब जब कोर्ट में पेश होगा आशीष और प्रेम की रिहाई की उम्मीद लगाकर बैठे कोठारीज़ को मोहित की एक आख़िरी चाल से लगेगा तगड़ा झटका. लेकिन क्या है वह चाल?
‘ख्याति’ ने ‘मोहित’ को क्यों छोड़ा?

मोहित ख्याति और पराग का बेटा है, लेकिन ख्याति ने अपनी प्रेग्नेंसी और मोहित का सच कभी भी पराग को नहीं बताया. ऐसा इसलिए क्योंकि सालों पहले उनकी शादी के समय पराग ने ख्याति से कभी भी अपना बच्चा न करने का वादा लिया था. ऐसे में मोहित का सच कहीं पराग को ग़ुस्सा न दिला दे, इसलिए ख्याति उसे अपने भाई के घर छोड़ आई. क्या अब सच्चाई जानकर पिघलेगा पराग का दिल?
‘राम नवमी’ पर कौन-सा धमाका?

एक तरफ़ जहां अनु ने मोहित और त्रिपाठी की रिकॉर्डिंग कर ली है, तो वहीं दूसरी तरफ़ यह सबूत देखकर राही को भी हुआ शक़ जिसे मोहित की डायरी के रिवेंज चार्ट ने किया कंफ़र्म. ऐसे में दोनों मां-बेटी मिलकर राम नवमी के दिन करेंगे मोहित का पर्दाफ़ाश और वह भी मानेगा अपनी ग़लती और पूरे कोठारी ख़ानदान को बताएगा अपनी और ख्याति की सच्चाई. ऐसे में क्या होगा उसके साथ अब?
तो दोस्तों, शो में धमाके-ही-धमाके होने वाले हैं. मोहित का सच, राघव का अतीत, मोटी बा का राज़, और ख्याति की कहानी, क्या देखने के लिए आप हैं सबसे ज़्यादा एक्साइटेड?




Comments
Add a Comment:
No comments available.