Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ब्रह्मास्त्र के बाद बदला मौनी रॉय का एटीट्यूड, यहां देखें एक्ट्रेस का लेडी बॉस लुक

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मोनी रॉय Mouni Roy को कौन नहीं जानता मौनी रॉय अब अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं और शादी के बाद अंदाज पहले से ज्यादा बदल गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 20 October 2022

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मोनी रॉय Mouni Roy को कौन नहीं जानता मौनी रॉय अब अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं और शादी के बाद अंदाज पहले से ज्यादा बदल गया है इसी बीच मोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही है.

Mouni Roy Photos: 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता देख बदला मौनी रॉय का एटीट्यूड,  बॉस लेडी बन फैंस को किया परेशान - Mouni Roy looks sizzling in her latest  photoshoot wearing black dress see

एक्टिव रहती है मौनी

मौनी कहीं भी जाए लेकिन फ्रेंड से जुड़े रहने के लिए वह अपनी तस्वीरों द्वारा उन्हें अपडेट जरूर रखती हैं यही वजह है कि मोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सफर की बात करें तो मौनी रॉय टीवी से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी है वहीं मौनी के तेवर भी बदल गए टीवी एक्ट्रेस थी तब तो प्यारी लगती थी लेकिन अब क्या आपने मौनी बॉसलेडी लोग देखा है अगर नहीं तो इस लेटेस्ट फोटोशूट Mouni Roy Photo में जरूर देखें इस तस्वीर में कैसे मौनी अपने फैंस को अपनी तस्वीरों द्वारा घायल कर रही है।

लेटेस्ट तस्वीरों से मचा रही कहर

मोनी की लेटेस्ट तस्वीरों में ही नहीं इससे पहले भी मॉर्निंग अपना अलग-अलग लुक फ्रेंड्स को दिखा चुके हैं जिससे फैंस काफी इंप्रेस भी हुए लेकिन इस बार वह बिल्कुल डिफरेंट दिख रही है जिसे आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे कि क्या यह वही मासूम टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय हैं वही फोटोशूट का कांसेप्ट अगर आप देखें तो ब्लैक और वाइट रखते हुए मोनी ने कॉरपोरेट लुक ट्राई किया है इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बिखेर रही हैं तस्वीरों में मोनी ब्लैक कलर का ट्राउजर और हॉल्टर नेक ब्रालेट पहने हुए नजर आ रही हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.