Story Content
क्यों तुलसी के जाते ही नॉयना पहुंची शांति
निकेतन? क्या मिहिर संग
अमेरिका भागेगी नॉयना? कौन जड़ेगा नॉयना
को ज़ोरदार तमाचा? क्या तुलसी के
बच्चे बनेंगे नॉयना के लिए आफत? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि एक बार फिर तुलसी के जाते ही शांति
निकेतन में एंट्री लेगी नॉयना और दिखाएगी मिहिर को अपनी शक्ल. यहीं गायत्री रखेगी मिहिर
के आगे तुलसी को भूलाकर नॉयना संग शादी करनी की मांग और मचवा देगी पूरे परिवार में
हंगामा. ऐसे में नॉयना के कारण तुलसी-मिहिर को अलग देख तमतमाया हेमंत सिखाएगा
नॉयना को सबक और सुनाएगा उसे खूब खरी-खोटी. लेकिन इस सब के बावजूद नॉयना बनाएगी सब
कुछ छोड़छाड़ कर मिहिर संग अमेरिका भागने का प्लान. लेकिन क्या नॉयना हो पाएगी
अपने प्लान में कामयाब? कौन बनेगा नॉयना के इस प्लान में सबसे बड़ा अड़चन? क्या मिहिर हो जाएगा पछतावे में आकर नॉयना संग जाने को तैयार? अगर आप जानना चाहतें हैं की आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं
तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों गायत्री पर भड़का विरानी परिवार?
दरअसल तुलसी के जाते ही विरानी परिवार की
कमान अपने हाथों में लेगी गायत्री और करेगी मिहिर को तुलसी को तलाक देकर नॉयना संग
दूसरी शादी करने पर मजबूर. जहां वो समाज के आगे परिवार की इज्ज़त को बनाएगी अपना
हथियार और रखेगी मिहिर के नॉयना के साथ न्याय करने की मांग. ऐसे में गायत्री काकी
की इस बात को सुन तिलमिला उठेगा पूरा विरानी परिवार और एक बार फिर देखने को मिलेगा
शांति निकेतन में बड़ा तमाशा. लेकिन क्या गायत्री की बात मानेगा मिहिर?
क्यों शांति निकेतन पहंची नॉयना?
इसी बीच नॉयना की होगी फिर से शांति निकेतन
में एंट्री. जिसे अपने घर में आते देख हेमंत और तुलसी के बच्चों का खौल जाएगा खून.
हालांकि वहीं नॉयना को मिलेगा गायत्री काकी का साथ. जो की मिहिर और परिवार के आगे
बनकर आएगी उसकी ढाल और देगी तुलसी के खिलाफ जाकर उसका साथ. जिसे देख ऋतिक और शोभा
का हाल-बेहाल और खाने लगेगी उन्हें अपनी मां की चिंता. क्यों नॉयना लेगी तुलसी की
जगह?
मिहिर संग अमेरिका भागेगी नॉयना?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गायत्री से हवा
मिलते ही आसमान पर पहुंच जाएगी नॉयना और देखने लगेगी मिहिर संग ज़िंदगी बिताने के
महंगे-महंगे ख्वाब. जहां मिहिर को तुलसी और उसके परिवार से दूर करने के लिए उसके
संग अमेरिका भागेगी नॉयना और बसाएगी उसके साथ अपनी नई दुनिया. लेकिन क्या नॉयना कर
पाएगी अपने ख्वाबों को सच? ये देखना होगा.
क्या हेमंत जड़ेगा नॉयना को चांटा?
लेकिन यहीं कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने
वाला है. जी हां, क्योंकि खबरों की मानें तो हेमंत के आगे एक्सपोज़ हो जाएगा नॉयना
का प्लान. जिसके बाद हेमंत दिखाएगा नॉयना को अपना रोद्र रूप और जड़ देगा उसे
गुस्से में आकर एक ज़ोरदार तमाचा. लेकिन क्या इसके बाद चुप बैठेगी नॉयना या फिर
लेगी पूरे विरानी परिवार से अपना बदला?
तुलसी के बच्चे बनेंगे नॉयना की आफत?
बता दें की गायत्री काकी करेगी मिहिर और नॉयना
की शादी तय. जिसमें बहुत बड़ी अड़चन बनेंगे तुलसी के बच्चे. दरअसल नॉयना को अपनी
मां का हक देने से साफ इंकार कर देंगे तुलसी के बच्चे और साथ ही कर देंगे उसका
जीना हराम. ताकि कोई भी शांति निकेतन और मिहिर की ज़िंदगी में ना ले सके तुलसी की जगह.
ऐसे में देखना ये होगा की क्या इतनी नफरत के
बाद भी नॉयना होगी मिहिर से शादी करने के लिए तैयार? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या तुलसी के बच्चों के आगे
हार मान जाएगी नॉयना या बनाएगी कोई नया प्लान? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.