पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हो रही है. राज्य की सभी 117 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है. अभिनेता सोनू सूद की बहन भी चुनाव लड़ रही हैं. सोनू सूद अपनी बहन के चुनाव के लिए मोगा के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जा रहे थे. चुनाव आयोग ने उनके दौरे पर रोक लगा दी है. बता दें कि यहां से सोनू सूद की बहन मालविका चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें:- Delhi: 100 से अधिक की स्पीड में ट्रक से टकराई मर्सिडीज, हादसे में दो की मौत
अकाली दल ने की सोनू सूद की शिकायत
आरोप है कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में शिरोमणि अकाली दल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद चुनाव आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को बूथ में प्रवेश करने से रोक दिया और उनकी कार भी जब्त कर ली गई.
ये भी पढ़ें:- Air India के विमान ने की खतरनाक लैंडिंग, Video हुआ वायरल
हालांकि सोनू सूद ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन मालविका सूद को वोट देने के लिए किसी से नहीं कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह केवल मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस के बूथों का दौरा कर रहे थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.