Story Content
क्यों बुल्डोज़र के आगे आएगी अनुपमा? पराग-रजनी का सच जान कैसे रिएक्ट करेगी अनुपमा? क्या अनुपमा सिखाएगी रजनी-पराग को सबक? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में अब आपको देखने को मिलने वाला है ज़बरदस्त ट्विस्ट. क्योंकि अब आने वाली है अनुपमा के सामने पराग और रजनी की सच्चाई. जहां अपने साथ हुए बड़े धोखे के कारण एक बार फिर दहाड़ेगी अनुपमा और खाएगी पराग और रजनी से बदला लेने की कसम. जिसके चलते चॉल को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डालेगी अनुपमा और आ जाएगी बुल्डोज़र के आगे. ऐसे में क्या अपने सपनों के महल को टूटने से रोक पाएगी अनुपमा? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
प्रेरणा को क्यों भड़काएगी माही?
दरअसल प्रेम और राही को रोमांस में डूबे हुए
देख अपने ज़िंदगी के खालीपन को महसूस करेगी प्रेरणा. इस बीच गौतम के कहने पर प्रेरणा
को राही के खिलाफ भड़काएगी माही और बताएगी प्रेम और राही के प्यार को ज़बरदस्ती का
रिश्ता. जिसे सुन भड़क जाएगी प्रेरणा और सुना देगी उलटा माही को ही खरी-खोटी. ऐसे
में प्रेरणा के दिल में प्रेम के लिए प्यार की घंटी बजाने की गौतम की ये चाल हो
जाएगी पूरी तरह नाकामयाब.
क्यों अंश पर जूता फेंकेगा पराग?
वहीं प्रार्थना के साथ हुए हादसे के बाद पराग
का फूटेगा अंश पर गुस्सा और कर देगा एक बार फिर से सभी हदें पार. जहां प्रार्थना
की जान खतरे में डालने के लिए अंश को कसूरवार ठहराएगा पराग और फेंकेगा उस पर अपना
जूता. जिसे देख तिलमिला जाएगी अनुपमा और देगी पराग को खुलेआम धमकी. जिसके चलते एक
बार फिर आपको देखने को मिलेगा अनुपमा और पराग का बड़ा झगड़ा.
पराग को क्या वचन देगी अनुपमा?
बता दें कि इस सबके बीच प्रार्थना की सलामती
की ज़िम्मेदारी अनुपमा को सौंपेगा पराग और कर देगा उसे मुंबई नहीं जाने पर मजबूर.
ऐसे में अपने परिवार औऱ अंश की खुशी के लिए पराग को प्रार्थना का ख्याल रखने का बड़ा
वचन देगी अनुपमा और उठाएगी उसका ख्याल रखने की पूरी ज़िम्मेदारी. लेकिन क्या
अनुपमा निभा पाएगी अपना ये वचन? ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा.
बुल्डोज़र के आगे आएगी अनुपमा?
शो का आया लेटेस्ट प्रोमो कहानी में बड़े मोड़
की ओर ईशारा कर रहा है. जहां चॉल के टूटने की खबर सुनते ही मुंबई भागेगी अनुपमा और
करने लगेगी अपने किए पर पछतावा. जहां अपने सपनों के घर को टूटने से बचाने के लिए बुल्डोज़र
के आगे आ जाएगी अनुपमा और लगा देगी अपनी पूरी जी जान. लेकिन बिखरे टुकड़ो को आखिर कैसे
जोड़ेगी अनुपमा? ये देखना होगा.
अनुपमा के आगे आएगा कौन-सा राज़?
इसी बीच होगी चॉल में पराग और रजनी की
एंट्री. जिन्हें एक साथ देख चौंक जाएगी अनुपमा और करने लगेगी खुद से ही सवाल. ऐसे में जैसे ही अनुपमा
के आगे आएगा पराग-और रजनी के इस मिलीभगत का सच वैसे ही एक बार फिर इस नए साल की नई
कहानी में दहाड़ेगी अनुपमा और खाएगी पराग और रजनी को सबक सिखाने की कसम.
लेकिन आखिर कैसे पराग और रजनी से अपना बदला
लेगी अनुपमा? दोस्तों आपको
क्या लगता है पराग-रजनी का सच जान क्या करेगी अनुपमा? कैसे सिखाएगी उन्हें सबक? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.