Story Content
क्यों अंगद का फूटा वृंदा पर गुस्सा? क्या अंगद और रणविजय का
होगा आमना-सामना? क्या रणविजय उगल
देगा तुलसी के आगे परिधि का सच? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि मिहिर को नॉयना के साथ देख
उड़ जाएंगे तुलसी के होश तो वहीं परिधि करेगी एक बार फिर नया नाटक. जिसे देख अंदग
को आएगा गुस्सा और करेगा वृंदा को सबक सिखाने का फैसला. जिस बीच होगा रणविजय और
अंगद का आमना-सामना. जहां अंगद करेगा रणविजय को तुलसी के आगे पेश, तो वहीं तुलसी
के उड़ जाएंगे होश. लेकिन क्या शांति निकतेन में रणविजय की एंट्री लेकर आएगी परिधि
की ज़िंदगी में तूफान? क्या रणविजय खोल
देगा अपनी और परिधि की पोल? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड
को.
क्यों तुलसी पर भड़क गई परिधि?
नॉयना को मिहिर के साथ देख तुलसी का चढ़ेगा
पारा. जिसके बाद तुलसी लौट जाएगी मिहिर से बिना बात किए वापस शांति निकेतन. जहां
एक बार फिर देखने को मिलेगा तुलसी वर्सिज़ परिधि. दरअसल तुलसी बता देगी सभी को
परिधि के नॉयना को कॉल करना का सच. जिसे सुन एक बार फिर भड़क जाएगी परिधि और करेगी
अपनी ही मां से उलटी-सीधी बातें.
परी ने किया गायत्री के आगे कौन-सा खुलासा?
जिसे देख गायत्री देगी तुलसी की बजाय परिधि
का साथ और सुनाएगी तुलसी को खरी-खरी. वहीं परिधि करेगी गायत्री के आगे नॉयना का
खुलासा. जहां वो बता देगी नॉयना की मिहिर के लिए उसकी फिलींग्स. जिसे सुन गायत्री
को लगेगा बड़ा झटका और साथ ही करने लगेगी मिहिर कि एक्स गर्लफ्रेंड मंदिरा को याद.
जिसके बारे में सुन परिधि के मन में उठ जाएंगे कई सवाल.
क्यों अंगद को आया वृंदा पर गुस्सा?
मिहिर के घर ना लौटने पर अंगद को आएगा वृंदा
पर गुस्सा और करेगा उसे सबक सिखाने का खुद से वादा. जहां अंगद पहुंच जाएगा वृंदा
के घर और करेगा उसकी बेइज़्ज़ती. जिसे देख बीच में कूद पड़ेगा वृंदा का मंगेतर और
हो जाएगा मामला और भी ज्यादा गंभीर. क्योंकि अंगद और वृंदा के मंगेतर के बीच हो
जाएगा हाथापाई.
क्या अंगद-रणविजय का होगा आमना-सामना?
वहीं इसी बीच होगी रणविजय की एंट्री. जो कि
पकड़ लेगा अंगद का हाथ. ऐसे में रणविजय को देख चौंक जाएगा अंगद और होगा दोनों का
आमना-सामना. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. क्योंकि अब आखिरकार अंगद का हो
चूका है परिधि के बॉयफ्रेंड से मिलन. जिसके साथ ही होगा परिझि के नाटकों का द एंड.
किसे देख तुलसी के उड़ गए होश?
जी हां, रणविजय को जमकर पिटने के बाद अंगद ले
जाएगा उसे घसीटते हुए शांति निकेतन. जहां रणविजय को देख उड़ जाएंगे तुलसी के होश.
वहीं तुलसी को देखकर रणविजय की हो जाएगी हालत खराब और कर देगा उसके और पूरे परिवार
के आगे परिधि की सच्चाई का खुलासा. जी हां, रणविजय दावा करेगा कि परिधि उसके प्यार
में पागल थी. जिसकी वजह से उसने अपने ससुरलावालों को जेल में चक्की पिसवाई और इस
तरह होगा परिधि का भांडाफोड़. जिसके बाद उसे मिलेगी मिहिर से सज़ा.
लेकिन क्या सच में रणविजय कर देगा तुलसी के
आगे परिधि को एक्सपोज़? क्या इस बार आ पाएगा परिधि का सच बाहर? दोस्तों आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.