Story Content
क्या ऋतुराज करेगा तेजस्विनी से इज़हार-ए-इश्क? मोहित के घर क्यों हुआ अदिति को लेकर बड़ा तमाशा? ऋतुराज ने तेजस्विनी को पहली मुलाकात में दिया कौन सा तोहफा? क्या तेजस्विनी के दिल में बजेगी ऋतुराज के प्यार की घंटी? स्टारप्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में आपको देखने को मिलने वाले हैं काफी ही दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न। जहां शो में अब बहुत जल्दी ही लगने वाला है रोमांस का तड़का।
ऋतुराज-तेजस्विनी की
हुई मुलाकात!
जी हां, क्योंकि आखिर
कर ऋतुराज और तेजस्विनी के बीच प्यार की शुरुआत हो चुकी है। जहां पर शो के आने
वाले एपिसोड में आप देखेंगे की तेजस्विनी अकेले ही ऋतुराज से मिलने के लिए नागपुर
चली जाएंगी। जहां दोनों ही एक दूसरे के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठे टाइम स्पेंड
करते हुए नज़र आएंगे।
क्या ऋतुराज बताएगा
तेजा को अपना हाल-ए-दिल?
दरअसल, ऋतुराज इस दौरान
तेजस्विनी को अपना हाल-ए-दिल सुना रहा होगा। लेकिन तेजस्विनी ऋतुराज की भावनाओं को
समझ नहीं आएगी। जिसके चलते ऋतुराज अपना सर पिटता हुआ नज़र आएगा। ऐसे में ऋतुराज
तेजस्विनी को अपने दिल की बात समझने की कोशिश करेगा। लेकिन तेजस्विनी इसके बावजूद
ऋतुराज की बातों को समझ नहीं पाएगी।
क्यों मोहित के घर पर
हुआ बड़ा तमाशा?
वहीं दूसरी तरफ अदिति
के घर से बहार चले जाने पर मोहित के घर में काफी ही बड़ा तमाशा होता हुआ नज़र
आएगा। इसी दौरान जब अदिति की एंट्री होगी तो उसकी आई यानी कि लक्ष्मी उस पर गुस्सा
करना शुरू कर देगी। इसी बीच मोहित का छोटा भाई जब लक्ष्मी को उसकी बेटी के लिए
ताना मारेगा तो लक्ष्मी का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा। जिसके चलते घर में
लक्ष्मी और मोहित के छोटे भाई के बीच काफी ही बड़ा झगड़ा होता हुआ नजर आया।
क्यों तेजस्विनी होगी
नागपुर शिफ्ट?
लेकिन वहीम ऋतुराज और
तेजस्विनी अपनी प्यार भरी बातों में डूबे हुए नज़र आएंगे। जहां दोनों ही एक दूसरे
से अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें करते हुए दिखे। ऐसे में ऋतुराज जब तेजस्विनी को
नागपुर में ही शिफ्ट होने की बात कहेगी तो तेजस्विनी ऐसा करने से मना कर देगी और
साथ ही अपने पूरे परिवार के बारे में बताती हुई नज़र आई।
क्या ऋतुराज होगा तेजा
के साथ रोमांटिक?
जिसके बाद ऋतुराज वो
हर मुमकिन कौशिश करता दिखा जिससे की तेजा को पता चल सके की वो उसे प्यार करने लगा
है। लेकिन तेजस्विनी ऋतुराज की बातें सुनकर काफी ही मुस्कुराने लगेगी और इसी बीच
ऋतुराज तेजस्विनी का हाथ पकड़ता हुआ नज़र आया। जिसके बाद तेजस्विनी की ख़ुशी का
कोई ठिकाना नहीं होगा। लेकिन इसी बीच ऋतुराज के पास काम को लेकर कॉल आएगा। जिसके
बाद दोनों अपने-अपने रास्ते जाने के लिए रेस्टोरेंट से बहार निकल जाएंगे।
क्यों अदिति ने किया
मोहित को कॉल?
वहीं दूसरी तरफ अदिति
जब मोहित को कॉल करेगी तो उसकी आई उसपर फिर से चिल्लाने लगेगी। जिसके बाद अदिति
मोहित से अपना दिल खोल कर बात करती हुई नज़र आएगी। जहां जब मोहित अदिति से प्यार
से बात करेगा तो अदिति काफी ही इमोशनल हो जाएगी। इसी बीच मोहित अदिति से घर वापस
जल्दी आने का वादा भी करता हुआ नज़र आया। जिसके बाद अदिति काफी ही खुश नज़र आई।
ऋतुराज ने तेजस्विनी
को दिया कौन सा गिफ्ट?
वहीं दूसरी ओर
तेजस्विनी और ऋतुराज एक दूसरे को अलविदा कहते नज़र आए। लेकिन उससे पहले ऋतुराज
तेजू के साथ अपनी इस मुलाकात को खास बनाने के लिए उसे अपने पुराने गानों की
रिकॉर्डिंग गिफ्ट करता नज़र आएगा। जिसके बाद तेजस्विनी की खुशी का ठिकाना नहीं
होता और फिर दोनों ही अपने-अपने रास्ते पर निकल जाते हैं।
लेकिन अब ऐसे में ये
देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा की क्या तेजस्विनी और ऋतुराज की फिर होगी
मुलाकात? क्या दोनों के बीच हो जाएगी इस डेट के बाद प्यार की
शुरुआत?
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए बनें रहें इंस्टाफीड के साथ।




Comments
Add a Comment:
No comments available.