Story Content
देशमुख फैमिली मे तूफान क्या होगा सचिन के साथ, सायली होगी परेशान, सचिन के साथ होगा जेल कांड, पारेश क्यों करेगा सायली पर भंयकर गुस्सा, शो की नई कहानी में आएगा धमाकेदार मोड़, आइए जानते है कि आखिरकार शो के नए एपिसोड में क्या होने वाला है आगे
सचिन के साथ बड़ा हादसा
नए एपिसोड में सचिन जेल के अंदर होगा लेकिन क्या है इसके पीछे की वजह उड़ने की आशा की नई कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की नई कहानी में आपको दीलिप की वजह एक नया ड्रामा होने वाला है। जब सचिन को जेल होगी तो उसके बाद सायली पुलिस स्टेशन जाने वाली है। पुलिस एक बड़ी बात कहेगी जिसके बाद सायली के होश उड़ जाएंगे। नए एपिसोड में आगे क्या होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
पारेश करेगा गुस्सा
शो की नई कहानी में आप सभी को काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलने वाला है। जब सायली घर रोते हुए जाने वाली है तभी सायली इमोशनल होकर पूरी देशमुख फैमिली के सामने बड़ा सच बताने वाली है तो उसके बाद पारेश, सायली को खरी खोटी सुनाते हुए दिखाई देने वाला है। शो की नई एपिसोड में एक बड़ी तबाही देखने को मिलने वाली है।
आपने ये तो सुना ही होगा कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे’...स्टारप्लस के शो उड़ने की आशा के एपिसोड बिल्कुल वैसा ही होने वाला है। क्योंकि आजी का बड़ा फैसला सचिन के होश उड़ा देगा और महाएपिसोड में मचने वाला है ऐसा हंगामा, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे!"
शो उड़ने की आशा के नए एपिसोड में कहानी में आजी का फैसला सबकुछ हिलाकर रख देगा। रेणुका और सायली के बीच हमेश लड़ाई होते हुए दिखाई देखते होंगे । शो के नए एपिसोड में सायली तेजस को बड़ा सबक सिखाते हुए दिखाने वाली है। शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। शो के नए एपिसोड में देशमुख फैमिली में बड़ा ड्रामा होने वाला है। आइए जानते है कि आखिरकार तेजस क्या कारनामा करने वाला है और शो की नई कहानी की पूरी अपडेट क्या है??
शो की नई कहानी में सचिन के सामने आजी का सच आने वाला है। शो की नई कहानी में सायली औऱ सासु के बीच एक नया प्यार दिखाई देने वाला है। शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। सायली औऱ रेणुका एक नए अंदाज में दिखाई देने वाले है। सायली और रेणुका का हाथ बांध देगी आजी औऱ एक बड़ी चुनौती देगी ।
वही सायली और रेणुका की ऐसी हालत देखकर काफी ज्यादा हैरान होगी देशमुख फैमिली। रिया कहेगी क्या सच में सायली और रेणुका की लड़ाई खत्म हो पाएगी। सायली औऱ रेणुका को एकसाथ काम करना क्या होगा शो की नई कहानी में आगे, उड़ने की आशा की आने वाली कहानी में ये देखना आप सभी दोस्तो के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। वही आपके मन में सवाला आ रहा होगा कि आजी ऐसा क्या करेगी जिसके बाद देशमुख फैमिली में सायली और रेणुका के बीच कोई नया ड्रामा नही होगा।
शो के नए एपिसोड में बड़े टविस्ट्
सायली का गुस्सा
सायली और रेणुका के लिए कौन सी बड़ी चुनौती??
देशमुख फैमिली में बड़ा ड्रामा!
सचिन के साथ बड़ा हादसा
सचिन के साथ बड़ा हादसा
शो के नए एपिसोड की आने वाली कहानी आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाली है। क्या आजी के फैसले के बाद सायली औऱ रेणुका की जिंदगी में लड़ाई की अंत हो जाएगा शो की आगे की कहानी की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे INSTAFEED पर.......




Comments
Add a Comment:
No comments available.