Story Content
शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता. वह एक्टिंग के साथ-साथ लोगों के दिलों के भी बादशाह हैं. बॉलीवुड में किंग खान की इन 31 सालों की रील लाइफ में भले ही कई रानियां हों, लेकिन उनकी रियल लाइफ क्वीन का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. जहां बॉलीवुड में शादियां लंबे समय तक नहीं टिकती हैं, वहीं बादशाह हमेशा अपनी पत्नी गौरी खान के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए जाने जाते हैं और कई साल बीत जाने के बाद भी दोनों के बीच का प्यार गजब का है. वहीं उनकी सफलता में गौरी खान का भी हाथ है.

थ्रोबैक तस्वीर वायरल
वैसे तो इंटरनेट पर शाहरुख और गौरी खान की कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं. लेकिन इन दिनों एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर पहली नजर में आप भी कहेंगे कि यह किसी फिल्म के पोस्टर जैसा लग रहा है. लेकिन हम आपको बता दें कि ये किसी फिल्म के हीरो हीरोइन की तस्वीर नहीं बल्कि असल जिंदगी के राजा और रानी की तस्वीर है.
बेहतरीन कपल गोल्स

यह बॉलीवुड के किंग खान और उनकी पत्नी हयात की पुरानी तस्वीर है. यह इस स्टार कपल की जिंदगी के सुनहरे पलों को दिखाने वाली कपल फोटो है, जिसमें शाहरुख और गौरी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं और बेहद प्यारे लग रहे हैं. बॉलीवुड बैकग्राउंड से न होने के बावजूद गौरी खान शाहरुख खान के साथ बेहतरीन कपल गोल्स देती हैं और उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी हीरोइन से कम नहीं कही जा सकती.
करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में शाहरुख खान दिल्ली की गौरी के प्यार में पागल थे और उन्होंने लव मैरिज कर गौरी को अपना बना लिया था. गौरी खान शाहरुख खान के लिए लकी चार्म साबित हुईं और शादी के बाद शाहरुख का करियर तेजी से आगे बढ़ा. आज शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के सबसे आदर्श कपल माने जाते हैं. जहां किंग खान दिन-ब-दिन ऊंची उड़ान भर रहे हैं, वहीं गौरी ने न सिर्फ अपने परिवार को बहुत अच्छे से संभाला है बल्कि वह एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर के रूप में भी लोकप्रिय हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.