Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शाहरूख खान ने बॉलिवुड में पूरा किया लंबा सफर, देखिए अनदेखी तस्वीरें

शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता. वह एक्टिंग के साथ-साथ लोगों के दिलों के भी बादशाह हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 25 June 2023

शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का किंग नहीं कहा जाता. वह एक्टिंग के साथ-साथ लोगों के दिलों के भी बादशाह हैं. बॉलीवुड में किंग खान की इन 31 सालों की रील लाइफ में भले ही कई रानियां हों, लेकिन उनकी रियल लाइफ क्वीन का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. जहां बॉलीवुड में शादियां लंबे समय तक नहीं टिकती हैं, वहीं बादशाह हमेशा अपनी पत्नी गौरी खान के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए जाने जाते हैं और कई साल बीत जाने के बाद भी दोनों के बीच का प्यार गजब का है. वहीं उनकी सफलता में गौरी खान का भी हाथ है.

31years of Srk: बेटे आर्यन के जन्म की वो दर्दभरी दास्तां, जब शाहरुख खान को  लगने लगा मर जाएंगी गौरी, फिर... | Jansatta

थ्रोबैक तस्वीर वायरल

वैसे तो इंटरनेट पर शाहरुख और गौरी खान की कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं. लेकिन इन दिनों एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर पहली नजर में आप भी कहेंगे कि यह किसी फिल्म के पोस्टर जैसा लग रहा है. लेकिन हम आपको बता दें कि ये किसी फिल्म के हीरो हीरोइन की तस्वीर नहीं बल्कि असल जिंदगी के राजा और रानी की तस्वीर है.

बेहतरीन कपल गोल्स

When Shah Rukh Khan said to Gauri Khan, 'Mujhe bhi apna bhai samjho' |  Entertainment News,The Indian Express

यह बॉलीवुड के किंग खान और उनकी पत्नी हयात की पुरानी तस्वीर है. यह इस स्टार कपल की जिंदगी के सुनहरे पलों को दिखाने वाली कपल फोटो है, जिसमें शाहरुख और गौरी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं और बेहद प्यारे लग रहे हैं. बॉलीवुड बैकग्राउंड से न होने के बावजूद गौरी खान शाहरुख खान के साथ बेहतरीन कपल गोल्स देती हैं और उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी हीरोइन से कम नहीं कही जा सकती.

करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में शाहरुख खान दिल्ली की गौरी के प्यार में पागल थे और उन्होंने लव मैरिज कर गौरी को अपना बना लिया था. गौरी खान शाहरुख खान के लिए लकी चार्म साबित हुईं और शादी के बाद शाहरुख का करियर तेजी से आगे बढ़ा. आज शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के सबसे आदर्श कपल माने जाते हैं. जहां किंग खान दिन-ब-दिन ऊंची उड़ान भर रहे हैं, वहीं गौरी ने न सिर्फ अपने परिवार को बहुत अच्छे से संभाला है बल्कि वह एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर के रूप में भी लोकप्रिय हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.