शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, लगाया 7 लाख का जुर्माना

शाहरुख खान को यूएई में सिनेमा में योगदान और ग्लोबल आइकन के एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बीती रात जब शाहरुख अपनी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके साथ पूछताछ की गई.

  • 449
  • 0

 बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की गिनती बड़े कलाकारों में होती है. शाहरुख खान दुबई में एक अवार्ड शो में शिरकत करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन दुबईसे वापस इंडिया आते समय उन्हें मुम्बई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. बीती रात जब शाहरुख अपनी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके साथ पूछताछ की गई.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan UAE ) को यूएई में सिनेमा में योगदान और ग्लोबल आइकन के एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शाहरुख यूएई के शारजहा में आयोजित शारजहां इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 में पार्टिसिपेट करने पहुंचे थे. शाहरुख को यहां ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस इवेंट में उन्होंने यूएई सरकार का आभार जताया.

शाहरुख खान लगभग 2 दिन तक यूएई में रहे. इवेंट के बाद वह एक प्राइवेट प्लेन से शुक्रवार देर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे थे. उन्हें चैकिंग के लिए मुबंई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. उस दौरान कस्टम अधिकारियों ने शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की कई महंगी घड़ियां जैसे Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली. जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी. जिसके लिए उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT