Story Content
बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस और एक्टर्स के प्यार के कम और ब्रेकअप के चर्चे सातवें आसमान पर रहते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही सीन एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर के बीच देखने को मिला है। कुछ वक्त पहले उनके रिलेशनशिप में होने की खबर सामने आई थी, दोनों ने अपने-अपने परिवारों को एक-दूसरे से मिलवाया था। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
दरअसल ई-टाइम्स की एक खबर के मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद ही अपने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला लिया है। एक सोर्स का हवाल देते हुए ई-टाइम्स ने लिखा, 'ब्रेकअप हाल ही में हुआ है. ये सिद्धांत थे जिन्होंने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। ये फैसला उन्होंने एक-दूसरे के पेरेंट्स से मिलने के बाद किया। दोनों ने इस रिश्ते की शुरुआत सीरियस नोट पर की थी, लेकिन फैमिली इंट्रोडक्शन के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली।' वैसे दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ इसका खुलासा पूरी तरह से नहीं हो पाया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी का फिल्मी करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी एक फेमस बॉलीवुड स्टार है। लोग उनकी दमदार एक्टिंग के दीवाने हैं। उन्होंने साल 2017 में कॉमेडी टेलीविजन सीरीज लाइफ सही है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो गली बॉय, बंटी और बबली 2, गहराइयां, फोन भूत, खो गए हम कहां और युध्रा जैसी फिल्मों में नजर आए थे। फिलहाल वो धड़क 2 और दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग जैसी फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.