Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रिलेशनशिप खत्म होने के बाद इन एक्ट्रेसेस को कहा गया सेकंड हैंड, अभिनेत्रियों ने दिया था मुह तोड़ जवाब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे रिश्ते रहे हैं जो कभी ना कभी खत्म हुए हैं। कई ऐसी रिलेशनशिप रहे हैं जो एक समय के बाद टूट गए। कई शादियां हुई है जो ज्यादा नहीं चली और तलाक हो गया।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 13 December 2024

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे रिश्ते रहे हैं जो कभी ना कभी खत्म हुए हैं। कई ऐसी रिलेशनशिप रहे हैं जो एक समय के बाद टूट गए। कई शादियां हुई है जो ज्यादा नहीं चली और तलाक हो गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स हमेशा अभिनेत्रियों को गलत समझते हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी भी टूटी है। कपल को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थी खासकर नताशा को लेकर लोगों ने उल्टी सीधी धारणाएं बना ली थी। कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने करारा जवाब भी दिया था। अमीर बॉयफ्रेंड या पति होने की वजह से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को सोना खोदने वाली का नाम दिया जाता है हालांकि, एक्ट्रेसेस भी कहां खामोश रहने वाली हैं वह इन ट्रोल्स को करारा जवाब देती हैं

सुष्मिता

जब ललित मोदी के साथ सुष्मिता सेन की तस्वीरें वायरल हुईं तो लोग उन्हें सोने की खुदाई करने वाली कहने लगे लोगों ने कहा कि वह पैसे के लिए ललित मोदी के साथ हैं इस पर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा था, ''पिछले दिनों मेरे नाम गोल्ड डिगर को 'दौलत की लालची' कहकर सोशल मीडिया पर खूब उछाला जा रहा है मेरी जमकर आलोचना हो रही है लेकिन मुझे इन बातों की परवाह नहीं है आलोचक बिलकुल नहीं, हीरे को परखने का हुनर ​​मुझमें है, सोने का नहीं।"

मलाइका

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का साल 2017 में तलाक हो गया था। तलाक के बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि अरबाज से अलग होने के लिए मलाइका ने बड़ी रकम ली थी इस पर मलाइका ने एक यूजर को जवाब दिया था, "मैं ऐसी बातों का जवाब नहीं देती, लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगी की कुछ भी बोलने से पहले उसके फैक्ट्स चेक कर लें जब आप मेरे बारे में कुछ नहीं जानते तो मेरे बारे में कुछ भी मत कहना"

शिल्पा

शिल्पा की शादी की घोषणा के बाद शिल्पा शेट्टी ने लंदन के बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली है शिल्पा की शादी से पहले ही राज पर आरोप लगने लगे की उन्होंने पैसों के लिए राज का घर तोड़ा इस पर शिल्पा ने कहा था कि उन्होंने किसी का घर नहीं तोड़ाजब वह राज से मिलीं तो राज ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने का मन बना लिया था

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.