Story Content
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा और अरमान माता पिता बनने के लिए सरोगेट मदर यानी रूही से डील करने वाले हैं. ये डील एक ऐसी डील होगी जो आपने कभी सोचा नहीं होगा। ये डील एक ऐसी डील होगी जिससे चकरा जाएगा दादीसा का दिमाग।
सीक्रेट डील का राज़

ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक और बड़ा बखेड़ा खड़ा होने वाला है. अभिरा और अरमान माता पिता बनने का फैसला करेंगे. ऐसे में अभिरा और अरमान रूही से एक डील करेंगे. अभिरा और अरमान, रूही को अपने बच्चे की सेरोगेट मदर बनने के लिए मनाने वाले हैं. अभिरा और अरमान दावा करेंगे कि अगर रूही उनके बच्चे को जन्म देगी तो वो अपनी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा रूही को दे देंगे. अभिरा और अरमान ये बात परिवार से छिपाने वाले हैं. वहीं रूही भी अभिरा और अरमान की मदद के लिए राजी हो जाएगी।
फिरसे रूही को होगा अरमान से प्यार

रूही के हां बोलते ही अभिरा और अरमान जमकर जश्न मनाने वाले हैं. अभिरा और अरमान इस बात से खुश हो जाएंगे कि उनकी सूनी कोख भी भरने वाली है. हालांकि अभिरा और अरमान के लिए ये सफर इतना आसान हीं होगा. जल्द ही अभिरा और अरमान की डील के बारे में दादीसा को भनक लग जाएगी. ऐसा होते ही परिवार में एक बार फिर से हंगामा हो जाएगा. अभिरा और अरमान अपने बच्चे को दुनिया में लाने के लिए अपने ही परिवार से बगावत करने वाले हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अभिरा और अरमान किन किन चैलेंजेस का सामना करेंगे. क्योकि रिपोर्ट्स की माने तो रूही अरमान के प्यार में फिर गिर जाएगी। रूही फिर से अरमान की केयरिंग को प्यार समझ बैठेगी। रूही फिर से अरमान-अभिरा की ज़िन्दगी बर्बाद कर देने वाली हैं. अब क्या अरमान-अभिरा रूही को पिछली बार की तरह माफ़ कर देंगे या करेंगे अपने बच्चे के लिए रूही से बगावत। अब ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
विलेन बनेगी कियारा

वही सीरियल के अपकमिंग ट्रैक आपको ट्विस्ट से भरे हुए दिखाई देंगे। इधर अभिरा और चारू को एक-दूसरे के नजदीक आते देख कियारा विलन का किरदात निभाती दिखेगी। इतना ही नहीं विलेन बनकर उन्हें अलग करने की कोशिश करेगी। वेल आप देखेंगे आगे की अभिर चारु की तरफ खींचता ही चला जाएगा और कियारा को ये फील होने भी लगेगा। ऐसे में कियारा चारु और अभिर को दूर रखेगी। वो कोशिश करेगी की दोनों मिले ही न. वो उन दोनों को अलग करने का षड्यंत्र रचेगी। अब देखना ये इंटरेस्टिंग होगा की क्या कियारा के षड्यंत्र कामयाब हो पाते हैं या नहीं। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.