Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ट्विंकल ने किया करण को रोस्ट, करण जोहर ने खोल दिए कई राज

फिल्म इंडस्ट्री में कई नाम ऐसे हैं जो इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा कर, एक्टिंग छोड़ चुके हैं और अपने पैशन को पूरा करने में लग गए हैं उनमें से एक नाम है अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का.

Advertisement
Video Credit: ट्विंकल
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 01 December 2023

फिल्म इंडस्ट्री में कई नाम ऐसे हैं जो इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा कर, एक्टिंग छोड़ चुके हैं और अपने पैशन को पूरा करने में लग गए हैं उनमें से एक नाम है  अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का..

कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली ट्विंकल खन्ना फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि, बतौर राइटर अभिनेत्री ने अच्छी पहचान बना ली है। वे कई अखबारों और मैग्जींस में कॉलम लिखती हैं। ट्विंकल कई किताबें भी लिख चुकी हैं। ट्विंकल को बेशक राइटिंग बेहद पसंद है, लेकिन वे दिन भर में सिर्फ एक निश्चित समय ही इस पर फोकस कर पाती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' के लॉन्च पर अपनी लेखन प्रतिभा पर बात की।

बुधवार को ट्विंकल खन्ना की नई चौथी किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' की बुक लॉन्च का इवेंट हुआ जिसमें कई सेलेब्रिटीज ने शिरकत की.

बता दें कि इस इवेंट में अभिनेता जैकी श्रॉफ, कियारा आडवाणी, शबाना आजमी और विद्या बालन समेत कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे।

करण जौहर भी, ट्विंकल खन्ना की नई चौथी किताब 'वेलकम टू पैराडाइज' के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में ट्विंकल खन्ना से करण ने कुछ खट्टे मिठे सवाल भी किए. 

ट्विंकल खन्ना की पुस्तक लॉन्च के दिन, अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ की। साथ ही उनहें बधाई भी दी.

ट्विंकल खन्ना ने पिछले महीने अपनी नई किताब की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर किताब का कवर शेयर किया और लिखा, 'वेलकम टू पैराडाइज, मेरी चौथी किताब, कहानियों का एक संग्रह है, जो दिल टूटने, रिश्तों और धोखे की गहराई का पता लगाती है। 

ट्विंकल खन्ना ने बुक लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार को लेकर भी बात की। इस दौरान अक्षय भी मौजूद थे। ट्विंकल ने कहा, 'मैं ये सब बिना इनके सपोर्ट के नहीं कर पाती। वे हमेशा मुझे आगे बढ़ने में मदद करते हैं'। शो के दौरान ट्विंकल ने करण जौहर का शुक्रिया अदा किया और साथ ही उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की भी जमकर तारीफ की। ट्विंकल ने कहा, 'मुझे करण बेहद पसंद हैं। वे मेरे गुरु हैं। मैं जितनी मजाकिया हूं, वे मुझसे भी ज्यादा हैं। वे जो भी करते हैं, मैं उन्हें कॉपी करती हूं'।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.