Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा, अरमान से मिलने पोद्दार हाउस जाती है. जैसे ही वो अंदर जाने की कोशिश करती है, विद्या उसका रास्ता रोक लेती है. विद्या उससे कहती है कि वह अरमान से नहीं मिल सकती और ना ही उस पे अपना हक जता सकती है. वह अभिरा को बुरा फील कराने की कोशिश करती है. तभी चारु वहां आ जाती है और कहती है अभी भी उन दोनों का तलाक नहीं हुआ है. दोनों पति-पत्नी है और अभिरा उससे मिल सकती है.
दादीसा गई RK के घर

सीरियल में दिखाया जाएगा कि दादी सा आरके हाउस जाती है और वहां पर उसे शादी का कार्ड देती है. जी हाँ दादीसा शिवानी को ढूढने के लिए RK के घर तक पहुँच गई हैं. जब दादीसा RK के घर जाती हैं तो RK आधे कपड़ो में डांस करते हुए नहा के आता हैं. दादीसा उसे डाटती हैं और उसे कपड़े पहनने को कहती हैं. RK दादीसा को कहता हैं की वो अपने घर में चाहे जैसे घूमे। तभी दादीसा उसके घर को देखती है और उसकी नजर शिवानी और आरके की तस्वीर पर पड़ती है. वह हैरान हो जाती है और उसे यकीन नहीं होता, मगर तभी दादीसा उसको शादी के लिए invite करती हैं ताकि वो शिवानी से मिल सके अब देखना ये होगा की क्या दादीसा शिवानी को ढूढ लेगी ? क्या दादीसा शिवानी को फिर से कैद कर पाएगी ?
अरमान-विद्या में हुईं तीख़ी बहस

अरमान और विद्या में अभिरा को लेकर तीखी बहस होती है. अरमान कहता है की उसकी वजह से उसे अभिरा से अलग होना पड़ा. अरमान कहता है की एक अच्छा बेटा बनने के चक्कर में उसने अभिरा का दिल तोड़ दिया. अरमान, अभिरा का साइड लेता है और ये सुनकर विद्या दुखी हो जाती है.
अभिरा को लगा दादीसा से डर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभिरा जान जाएगी कि अरमान की असली मां शिवानी ही है. वह इस बारे में अरमान को बताएगी. वह अपनी मां के बारे में जानकर काफी भावुक हो जाएगा. अभिरा, अरमान को शिवानी के पास लेकर जाएगी और दोनों एक-दूसरे से मिलेंगे. अरमान और अभिरा तलाक नहीं लेने का फैसला करेंगे और साथ में रहने का फैसला करेंगे. अरमान उन दोनों को अपने साथ पोद्दार हाउस ले जाएगा. हालांकि दादी सा ये सब होने नहीं देगी. वह शिवानी से मिलेगी और उसे अरमान की जिंदगी से जाने के लिए कहेगी. वह उसे धमकी देगी. अभिरा दादीसा सा का ये ख़ौफनाक साइड देखकर चौंक जाएगी, अभिरा को दादीसा को देखकर यकीन ही नहीं होगा की वो इस हद तक गिर सकती हैं. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.