Story Content
अनुपमा कैसे करेगी कृतिका की चाल का
भांडाफोड़? कौन करेगा गौतम
की जमकर पिटाई? आखिर बुधवार को
होने वाली है शो में किसकी एंट्री? क्यों रजनी करेगी
प्रेम को बर्बाद? सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही ज़बरदस्त ड्रामा. जहां कृतिका के कारण अनुपमा की जान पर बन जाएगा
एक बड़ा खतरा. तो वहीं बहुत जल्दी ही गौतम की होने वाली है अनुपमा की चॉल में जमकर
पिटाई. हालांकि इसी बीच बुधवार यानी की 10 दिसंबर को होगी शो में किसी की धमाकेदार
एंट्री. जो की लेकर आएगा कहानी में अपने साथ कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. लेकिन आखिर
कौन है ये जो 10 दिसंबर 6:30 बजे देगा अनुपमा में दस्तक? वहीं अनुपमा कैसे सिखाएगी कृतिका को सबक? और आखिर क्यों रजनी
करेगी प्रेम को बर्बाद? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक...
क्यों राही करेगी अनुज को याद?
दरअसल फैशन शो में रैंप वॉल्क के लिए काफी ही
एक्साइटिड होगी राही और करेगी अनुपमा के आगे अपनी खुशी बयां. जिसके साथ ही राही
करने लगेगी अनुज के रैंपवाल्कस को याद और करेगी अनुपमा से अपने बचपन की यादों को
शेयर. जिसे सुन इमोशनल हो जाएगी अनुपमा और करने लगेगी वो भी अपने प्यार अनुज को
मिस.
अनुपमा करेगी कृतिका का भांडाफोड़?
वहीं अनुपमा बिछाएगी एक बड़ा जाल. जिसमें फंस
जाएगी कृतिका और खुद अपने मुंह से उगल देगी पूरा सच. दरअसल अनुपमा करेगी सभी के
आगे चिल्ला-चिल्ला कर उन शख्स के पकड़े जाने का दावा. जिसे सुन बौखला जाएगी कृतिका
और करेगी सच जानने के लिए उन्हें कॉल. जिसे रंगे हाथों पकड़ लेगी अनुपमा और करेगी
सभी के आगे उसकी चालों का भांडाफोड़.
अनुपमा और कौन करेगा गौतम की सुताई?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एक बार फिर गौतम
और पराग पहुंचेंगे मुंबई और करेंगे रजनी से मुलाकात. जहां रजनी से मिलने के बाद
गौतम पहुंचेगा अनुपमा की चॉल और देगा वहां रह रहे सभी लोगों को चॉल खाली करने का अल्टीमेटम.
जिसे सुन भड़के हुए लोग कर देंगे बिना सोचे-समझे गौतम पर वार और इस तरह से अपने
ओवरकॉन्फीडेंस में एक बार फिर बुरी तरह मारा जाएगा गौतम.
बुधवार को होगी शो में किसकी एंट्री?
इसी के साथ ही आपको बता दें की शो का एक नया
प्रोमो जारी हुआ है. जिसमें दिखाया गया है कि प्रेम और राही की ज़िंदगी में होने
वाली है किसी बड़ी मुसीबत की एंट्री. जो कि देने वाली है बुधवार यानी की 10 दिसंबर
की शाम ठीक 6:30 बजे दस्तक. जिसके
बाद शो में देखने को मिलेंगे कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस.
क्यों रजनी बनाएगी प्रेम को अपना निशाना?
खबरों की मानें तो प्रेम पर आएगी एक बड़ी
मुसीबत. दरअसल रजनी का बेटा वरून एक बड़े हादसे का शिकार बन जाएगा. जिसका
ज़िम्मेदार कोई और नहीं बल्कि प्रेम कहलाएगा. अब ऐसे में अनुपमा उसकी मदद करने
पहुंचेगी. लेकिन यहीं कहानी में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जहां रजनी करेगी
गुपचुप तौर पर प्रेम और अनुपमा पर वार पर वार.
जिसके चलते ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा
की क्या होगा तब जब अनुपमा के आगे उतरेगा रजनी का दोस्ती का मखौटा? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या अनुपमा कर पाएगी रजनी का सामना? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.