Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कब रिलीज होगी विक्रम भट्ट की नई हॉरर फिल्म “Haunted 3D Ghosts Of The Past?, चलिए जानते है।

विक्रम भट्ट ने अपनी नई हॉरर फिल्म Haunted 3D: Ghosts Of The Past की अनाउंसमेट कर दी है। फिल्म हॉन्टेड 3 डी का सीक्वल है। विक्रम भट्ट की ये नई हॉरर फिल्म थिएटर्स में कब रिलीज़ होगी आइए जानते हैं इसके बारे में

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 17 April 2025

जब भी बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का जिक्र होता है, तो उनमें हॉन्टेड 3 का नाम ज़रूर शामिल होता है। डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्में ज्यादातर हॉरर, रहस्यमय और थ्रिलर होती हैं। महेश भट्ट 14 साल बाद इस डरावनी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।

 

दरअसल हॉन्टेड 3डी का पार्ट 2 के बारे में जिक्र किया जा रहा है। हॉन्टेड 3 डी फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी जिसका सीव्कल अब 2025 में रिलीज होने जा रहा है Haunted 3D Ghosts Of The Past । फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे लीड रोल में नजर आएंगे।



Haunted 3D: Ghosts Of The Past आनंद पंडित, राजककेश जुनेजा के अलावा श्र्वेतांबरी भट्ट भी प्रोडड्यूस कर रहे है।Haunted 3D: Ghosts Of The Past को आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा प्रोडड्यूस किया जा रहा है।


मेकर्स ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर करने के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है। फिल्म Haunted 3D: Ghosts Of The Past 26 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी।



विक्रम भट्ट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में दी हैं। अगर आप उनकी बेहतरीन हॉरर फिल्में देखना चाहते हैं।



 तो आपको विक्रम भट्ट की फिल्में राज, 1920, राज 3: द थर्ड डायमेंशन (2012), खामोशियां: द लव स्टोरी (2015), हैक्ड (2020) और हॉन्टेड 3डी ज़रूर देखनी चाहिए। विक्रम भट्ट की नई सीक्वल फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.