Story Content
स्टारप्लस का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर मचाने वाला है बवाल! जिस बर्थडे पर खुशियों की बारिश होनी थी… वही मायरा का बर्थडे बन गया है सबसे बड़ी मुसीबत! अभिरा पर इस बार एक नहीं, पूरे दो-दो दुश्मन टूट पड़ेंगे… और इस बार वो फंसने वाली है ऐसे चक्रव्यूह में, जहाँ से निकलना होगा नामुमकिन! और इसके बाद जो होगा… वो ना आपने कभी देखा होगा, ना ही कभी सोचा होगा!
दुश्मन नंबर-1 कौन ?
सबसे पहले तो बात करते हैं अभिरा के सबसे बड़े दुश्मन कृष की, कृष उन रहस्यों को लेकर बेचैन दिखाई दे रहा हैं, जो अभिरा सभी से छिपा रही है। शक के मारे, वह सुराग ढूंढने के लिए अभिरा के कमरे में घुस जाता है, लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिलता है। जैसे ही अभिरा खुशी से मायरा के जन्मदिन की प्लानिंग शुरू करती है। उसे एक सरकारी ऑफिस से फोन आता है, जिसमें उसे अनीता का डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए कहा जाता है। अरमान उसका अचानक तनाव देखता है और उससे फोन के बारे में पूछता है। अभिरा झूठ बोलती है, कहती है कि यह एक क्लाइंट से जुड़ा था। हालांकि, कृष सुन लेता है कि अभिरा सरकारी ऑफिस जाने का प्लान बना रही है। कृष छुपके से अभिरा-वानी की बात सुनता हैं जिसमे अभिरा वाणी से उसकी मम्मा के बारे में पूछती हैं कृष ये सुन अरमान को भड़काता हैं की अभिरा तो अपने बेस्टफ्रेंड के बारे में कुछ भी नहीं जानती वो आपको धोखा दे रही हैं वानी की असली मम्मी कौन हैं अब ये पता लगाओ मगर अरमान कृष पर हाथ उठा देता हैं और कृष को भगा देता हैं. तभी कृष अभिरा को वानी से उसकी फॅमिली फोटो लेते देख लेता हैं और किसी तरफ उस फोटो तक जाता हैं और फोटो देख शॉकेड रह जाता वो कहता हैं की ये तो ड्राइवर की बेटी हैं. बस फिर क्या पूरी पार्टी में कृष मायरा और वानी में लड़ाई करवानी की कोशिश करता हैं और इस उस का इंतज़ार करता हैं जब वो ये भांडा फोड़े।
दुश्मन नंबर-2 कौन ?
अब बात करते हैं अभिरा की दुश्मन no. 2 मेहर की. अरमान ने मेहर को मायरा की बर्थडे पार्टी प्लान करने के लिए रोक देता हैं जिसे सुन वो चीड़ जाती हैं और तभी अभिरा देखती हैं फॅमिली बर्थडे पार्टी में मेहर को आते हुए वो अरमान से पूछती हैं की ये क्यों आई हैं तब अरमान कहता उसने बोला तो मैं मना नहीं कर पाया इतना ही नहीं मेहर ग्रैंड पार्टी के लिए सबको मना भी लेगी जिसे देख अभिरा अरमान को खूब सुनाएगी वही मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मेहर नॉन स्टॉप वानी को परेशान करेंगी उसपे गुस्सा करेगी उसे ब्लैकमेल करेगी और अभिरा ये देख लेगी और वानी और मेहर से बचाएगी वही दूसरी तरफ इसी वक़्त मायरा को अभिरा की जरुरत होगी वो मेहर की पार्टी में खुद को अकेला महसूस करेगी और अभिरा को पुकारेगी मगर वो तो होगी वानी के साथ कृष ये मौका देख मायरा को भड़काएगा और मायरा फिर वानी से चिढ़ने लगेगी और इसके बाद भी काफी कुछ धमाका होने वाला हैं पार्टी में अब अनजाने में सही पर क्या अभिरा बन जाएगी अपनी बेटी मायरा की दुश्मन? कमेंट में अपनी राय बातएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.