Story Content
मोटी बा ने क्यों तोड़ी प्रेम और राही की शादी? क्या पंडित की भविष्यवाणी होगी
सच?
प्रेम
और राही की शादी वाले दिन अनुपमा उठाएगी कौन-सा बड़ा क़दम? अनु का एक सपना कैसे बदल
देगा उसकी हक़ीक़त?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में सालों बाद मिली राही को एक बार फ़िर ख़ुद से दूर
जाते देख अनुपमा उदास हो गई जिसके बाद हुई मां-बेटी की हल्की नोंक-झोंक. प्रार्थना,
राजा, बादशाह, और नीता के चिढ़ाने पर प्रेम ने करी राही की तरफ़दारी, मोटी बा हुई
ख़ुश, तो वहीं ख्याति ने पराग को अपनी बेबसी बताई जिसके बाद ग़लती से प्रेम ने
पराग को गले लगा लिया. राही की हुई टांग खिंचाई, लेकिन अनु हुई परेशान, और राही को
भी एक चौंकाने वाला मैसेज आया. मोटी बा ने प्रेम की शादी की ज़िम्मेदार ख्याति को
देते हुए उसे दोनों की कुंडली मिलाने के लिए कहा. राही और प्रेम ने किया रोमांस
जिसपर अंश, ईशानी, और परी के चिढ़ाने पर माही को आया ग़ुस्सा. वहीं, अनुपमा ने
राही की कुंडली न होने की बात सिर्फ़ ख्याति को बताई. गौतम ने प्रार्थना को प्रेम
की शादी तक ख़ुश होने की धमकी दी. अनु को लेकर मोटी बा ने मारा प्रेम को टौंट,
जिसपर ग़ुस्सा गया पराग.
‘मोटी बा’ ने क्यों तोड़ी शादी?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में मोटी बा को पंडित बताएगा कि
कैसे राही की वजह से प्रेम पर ख़तरा आ सकता है. यह सुनते ही फ़ौरन मिलेंगे दोनों
परिवार जहां राही उन्हें इनसब पर विश्वास करने से मना करेगी, लेकिन जब मोटी बा
उठाएगी अनु पर सवाल, तब अनुपमा उन्हें राही के अनाथ होने का सच बताएगी. तब ख़ानदान
की इज़्ज़त के लिए मोटी बा तुरंत यह रिश्ता तोड़ देगी. ऐसे में क्या होगा अब?
‘अनुपमा’ का भयानक सपना!

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेम की ज़िद पर यह शादी तय
तो होगी, लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले अनु को एक भयानक सपना आएगा. वह देखेगी कि
कैसे शादी के फ़ौरन बाद मां बनी राही की ज़िंदगी उसकी तरह परिवार और बच्चा संभालने
में ही ग़ुज़र जाएगी. बस, इसके बाद वह लेगी ऐसा कौन-सा फ़ैसला जो सबकुछ तबाह करके
रख देगा?
‘अनुपमा’ करेगी महाकांड!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सपने को भगवान का
इशारा समझकर अनुपमा राही को सबकुछ बताएगी और फ़िर लेगी बहुत बड़ा फ़ैसला. दरअसल वह
ख़ुद अपनी बेटी की शादी वाले दिन उसे मंडप से भगा देगी. मां-बेटी के लिए उनके सपने
बहुत ज़रुरी हैं, लेकिन क्या उनका यह फ़ैसला प्रेम के मन में नफ़रत भर देगा?
तो दोस्तों, इस समय कब, क्या, कैसे, कहां, और क्यों हो जाए, किसी को नहीं पता. बस, हम और आप इंतज़ार कर सकते हैं. लेकिन आपको वह भी करने की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि हर दिन सबसे पहले हम आपको देंगे सीरियल की अनसुनी, अनदेखी, अंदर की ख़बर.




Comments
Add a Comment:
No comments available.