Story Content
आप सभी का फेवरेट और “स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो “उड़ने की आशा की नई कहानी में आप सभी को जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से देखने को मिलेगा। नए एपिसोड में रिया सचिन और सायली से बड़ी बात कहते हुए दिखाई देने वाली है। वही रेणुका गुस्से में नजर आएगी आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
रिया करेगी सचिन की
तारीफ
शो की नई कहानी में
देखने को मिलेगा कि सचिन और सायली की शादी की सालगिरह होगी। रिया सायली से कहते हुए दिखाई देने वाली है। सचिन काफी ही
अच्छा इंसान है। सचिन कोकोनट की तरह है। जैसे कोकोनट बाहर से कठोर और अंदर से कोमल
होता है। ठीक वैसे ही सचिन भी है। रिया की बाते सुनने के बाद सायली और सचिन दोनो
इमोशनल होते हुए दिखाई
देने वाली है। शो की आने वाले एपिसोड की कहानी काफी रोमांचक होने वाली है।
वही शो की आने वाली कहानी में रेणुका सायली को कहेगी कि आजी पर सायली कौन सा
काला जादू कर रखा है। जब भी आजी देशमुख फैमिली में आती है। कोई न कोई ड्रामा होता
है। आजी जब भी आती है तो घर का सारा काम कराती है। शो की आने वाली कहानी में ये
देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होगा
सायली और सचिन की जिंदगी में किसी न किसी बात को लेकर हर समय नोकझोक देखने को
मिलती है। सचिन अपनी वाईफ सायली को एक गिफ्ट देने वाला है। ये बात सायली को नही
पता। आने वाले शो में खुलासा होगा कि सचिन,सायली के लिए क्या लेकर आया है। शो की
कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
सचिन को याद नही
रहेगा कि कुछ दिन बाद उसकी और सायली की शादी की सालगिरह है। जिसके बाद सबसे पारेश
से जोरदार फटकार लगेगी। शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक
होने वाला है। वही सायली गुस्से में नाराज होकर अपने कमरे में जाएगी। सचिन भी
सायली के पीछे पीछे जाएगा। वही सायली कहने वाली है कि सचिन आज भी मुझे तुम अपना
नही मानते हो। मुझसे शादी करके भुल गए हो। क्या होगा आगे शो में ये देखना आप सभी
के लिए काफी मजेदार होने वाला है। क्या सायली और सचिन की हैप्पी वाली एनिवरसरी
होगी या फिर बेड वाली???
वही आने वाले शो में सायली पीछे से तेजस और रेणुका का बड़ा राज सुन लेगी।
जिसके बाद सायली काफी ज्यादा परेशान दिखाई देगी। शो की नई कहानी देखना आप सभी के
लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
सचिन और सायली की शादी की सालगिरह पर रेणुका का नया ड्रामा।
आने वाले शो की
कहानी में रेणुका एक नया ड्रामा करते हुए
दिखाई देने वाले है। शो की नई कहानी में सचिन और सायली की शादी की सालगिरह पर सब
खुश दिखाई देने वाले है। जब रेणुका के
सामने रिया की मम्मी सायली को गिफ्ट देगी तो उस समय रेणुका कहेगी कि सायली की सगी
मां तो कोई तोहफा नही लाई औऱ रिया की मां कितनी अच्छी है। साथ ही सायली की मां को
उल्टा सीधा कहते हुए दिखाई देने वाली है। शो की नई कहानी में काफी मजेदार मोड़
देखने को मिलेगा। क्या सायली रिया की मां का गिफ्ट ले लेगी। ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। शो
की नई कहानी औऱ भी कई मजेदार मोड़ आने
वाले है।
शो में नए मोड़
रेणुका का नया सच
तेजस की बात सुनकर सायली होगी परेशान
आजी करेगी बड़ा कारनामा
देशमुख फैमिली
में खुशियां
नए मजेदार मोड.
देशमुख फैमिली में
आगे क्या होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की आने वाली
कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आने वाली कहानी देखना आप सभी के लिए काफी
दिलचस्प होने वाला है। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर…




Comments
Add a Comment:
No comments available.