Story Content
नॉयना के कौन से प्लान पर पानी फेरेगा पार्थ? क्या मुन्नी-ऋतिक के बीच होगी प्यार की शुरूआत? क्यों तुलसी तोड़ेगी देव-सलोनी की सगाई? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि अब मुन्नी और ऋतिक के बीच होगी लव स्टोरी की शुरूआत, तो वहीं देव का एक कांड लगा देगा नॉयना की लंका. जिसके बाद पार्थ खोलेगा तुलसी के आगे नॉयना की पोल और कर देगा उसके बिछाए जाल का पर्दाफाश. जिसके बारे में जान भड़क उठेगा मिहिर तो वहीं तुलसी तोड़ देगी देव और सलोनी की सगाई. लेकिन आखिर पार्थ ने किया नॉयना की कौन-सी बड़ी चाल का पर्दाफाश? और क्यों तुलसी तोड़ देगी देव और सलोनी की शादी? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
मुन्नी-ऋतिक के बीच होगी दोस्ती?
दरअसल एग्जीबीशन में तुलसी से मिलने आई
मुन्नी की होगी ऋतिक से मुलाकात. जहां अपने पुराने प्यार को देख सहम जाएगी मुन्नी
और देगी ऋतिक को हौंसला. वहीं इसी मौके पर ऋतिक मांगेगा मुन्नी से माफी और करने
लगेगा अपने किए पर पछतावा. हालांकि यहीं ऋतिक को माफ करेगी मुन्नी और साथ ही करेगी
उसकी मदद करने का दावा. जिसके साथ ही शुरू हो जाएगी मुन्नी और ऋतिक की अधूरी लव
स्टोरी. लेकिन क्या मुन्नी-ऋतिक को एक होने देगी मिताली?
क्यों देव बेचेगा सगाई की अंगूठी?
खबरों की मानें तो बहुत जल्दी ही एक बड़ा
कांड करेगा देव और कर देगा सभी हदें पार. दरअसल अपनी मौज-मस्ती के लिए सगाई की अंगूठी
को ही बेच डालेगा देव और करेगा उन पैसों पर आइयाशी. ऐसे में देव की इस चोरी को
पकड़ लेगा मिहिर और करेगा उससे अंगूठी को लेकर सवाल. जिसके चलते अंगूठी चोरी होने
का बड़ा दावा करेगा देव और बचा लेगा अपनी जान. लेकिन क्या मिहिर-तुलसी को हो जाएगा उस पर
शक?
नॉयना का प्लान चौपट करेगा पार्थ?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि बहुत जल्दी ही
नॉयना की चाल का पर्दाफाश करेगा पार्थ और कर देगा उसके प्लान को पूरी तरह तहस-नहस.
दरअसल तुलसी मिहिर के आगे पार्थ दावा करेगा कि नॉयना ने पैसों का लालच दिखाकर किया
था देव को सलोनी संग शादी करने के लिए तैयार. ऐसे में नॉयना के इस कांड को जान चौंक
जाएगी तुलसी और लेगी एक बड़ा फैसला.
क्यों नॉयना को ज़लील करेगा मिहिर?
लेकिन यहीं नॉयना की पोल खोलते ही गुस्से में
आग-बबूला होगा मिहिर और करेगा उसे ऐसा करने पर खूब ज़लील. जिसके चलते एक बार फिर मिहिर
और नॉयना के बीच होगी बड़ी बहस. लेकिन यहीं फूल एक्शन मोड़ में नज़र आएगी तुलसी और
करेगी बाबजी को सब कुछ सच बताकर देव और सलोनी की शादी तोड़ने का फैसला.
क्यों शालिनी को चांटा जड़ेगी परी?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बहुत जल्दी ही
रणविजय की एक्स यानी की शालिनी के घर पहुंचेगी परी और जड़ेगी उसे ज़ोरदार तमाचा.
लेकिन यहीं अपना असली रूप दिखाएगी शालिनी और करेगी रणविजय के प्यार का फायदा उठाने
का दावा. जिसे सुन चौंक जाएगी परी. ऐसे में रणविजय को बर्बाद होते देख क्या करेगी
परी? क्या परी बताएगी
रणविजय को शालिनी का कड़वा सच?
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या करेगी परी? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.