Story Content
सिंगर जुबिन नौटियाल और 'कबीर सिंह' फेम निकिता दत्ता की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है. कहा जा रहा है जुबिन और निकिता का परिवार भी एक दूसरे से मिल चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक, निकिता हाल ही में उत्तराखंड में जुबिन के होमटाउन गई थीं. जबकि जुबिन वेडिंग प्लानिंग के लिए निकिता से मिलने मुंबई आए थे. जुबिन और निकिता को इससे पहले कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है. दोनों को लंच और डिनर समेत रोमांटिक लोकेशन पर साथ देखा गया है.
यह भी पढ़ें:UP Election Result: इस वजह से सपा समर्थक ने हारी शर्त, देनी पड़ेगी 4 बीघा जमीन
जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन दोनों के बार-बार स्पॉट होने की वजह से फैंस को शक हो रहा है कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं. हर कोई पूछ रहा है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. दोनों के रिश्ते के कयास तब शुरू हुए जब दोनों को कई मौकों पर एक रेस्टोरेंट में डेट पर देखा गया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.