Story Content
परी की किस चाल ने उड़ाए तुलसी-नंदिनी के होश? नॉयना को होगी कौन सी बड़ी गलतफहमी? मिहिर को पाने के लिए किसका इस्तेमाल करेगी नॉयना? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां शो में नॉयना की एक गलतफहमी लाएगी तुलसी की ज़िंदगी में बड़ा तूफान. इससे पहले मिहिर का फूटेगा तुलसी औऱ नंदिनी पर गुस्सा. जिसके बाद शो में देखने को मिलेगा काफी ही इमोशनल ड्रामा. लेकिन फिलहाल मिहिर को पाने की नॉयना की चाहत शो में कितने ट्विस्ट लेकर आएगी ये जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
परिधि ने चली कौन सी नई चाल?
दरअसल नंदिनी और तुलसी को परिधि का पीछा करना
पड़ने वाला है काफी ही भारी. जी हां, क्योंकि एक बार फिर परिधि चलेगी अपनी मां और
भाभी के खिलाफ नई चाल. जिसके लिए परिधि करेगी मिहिर के आगे इमोशनल होने का नाटक और
साथ ही करेगी मिहिर को तुलसी और नंदिनी के खिलाफ. जिसे सुनकर गुस्से में आग-बबूला मिहिर
लगाएगा नंदिनी औऱ तुलसी की क्लास और देगा अपनी बेटी का साथ.
क्यों मिहिर ने लगाई नंदिनी की क्लास?
जहां सबसे ज्यादा मिहिर का गुस्सा फूटेगा
नंदिनी पर. जिसके चलते परिधि के कारण नंदिनी को सुननी पड़ेगी अपने ससुर की खूब
खरी-खरी. इसी के साथ ही मिहिर देगा नंदिनी को वापस यूएस लौटने और करण के साथ अपना
रिश्ता ठीक करने की बड़ी नसीयत. ऐसे में मिहिर की इस बात को सुन टूट जाएगा नंदिनी
का दिल और करेगी वापस यूएस लौट जाने का बड़ा फैसला.
क्यों मिहिर-तुलसी के बीच हुई बहस?
वहीं परिधि के लिए मिहिर को नंदिनी पर
चिल्लाते देख तुलसी करेगी काफी ही बेबस महसूस. लेकिन फिर देगी मिहिर को उसकी बेटी
के बड़े होने का रियलिटी चैक. जहां तुलसी गिनाएगी मिहिर को परिधि की गलतियां तो
वहीं मिहिर कर देगा तुलसी की बातों को सुनने से साफ इंकार. ऐसे में देखने को मिलेगा
एक बार फिर तुलसी और मिहिर के बीच काफी ही बड़ा झगड़ा. जिससे पैदा हो जाएंगी दोनों
में दूरियां.
मिहिर की किस बात ने उड़ाए नॉयना के होश?
वहीं मिहिर के प्लान से अंजान नॉयना को हो
जाएगी गलतफहमी. जहां उसे लगेगा कि मिहिर कर रहा है उसके करीब आने की कोशिश, तो
वहीं मिहिर का प्लान है नॉयना और विक्रम को मिलवाना. ऐसे में विक्रम के आगे मिहिर
करेगा जमकर नॉयना की तारीफ. जिसके कारण बढ़ती चली जाएंगी नॉयना के मन में मिहिर को
लेकर कई गलतफहमियां. जो की शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट और कई नए तूफान.
क्या परी का इस्तेमाल करेगी नॉयना?
वहीं परी करेगी नॉयना से मुलाकात. इस दौरान
परी करने वाली है नॉयना से अपनी मां यानी की तुलसी की जमकर बुराई. जहां परिधि बता
देगी नॉयना को तुलसी का सगी मां ना होने का बड़ा सच. और साथ ही इस बात का भी करेगी
दावा की तुलसी अपने सगों बच्चों से ज्यादा प्यार करती है. जिसे सुन उड़ जाएंगे
नॉयना के होश. जहां आगे आने वाले दिनों में नॉयना करेगी तुलसी के खिलाफ परिधि का
इस्तेमाल.
लेकिन फिलहाल नॉयना को हो रही मिहिर को लेकर
ये गलतफहमी कब खत्म होगी ये देखना काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा. तो दोस्तों आपको
क्या लगता है मिहिर को पाने के लिए क्या नॉयना कर देगी सभी हदें पार? क्या बिखर जाएगा तुलसी
का घर? अपनी राय हमे कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.