Story Content
क्या पाखी करेगी दिवाकर से शादी? दिवाकर खेलेगा कौन-सा
डबल गेम? क्यों अनुपमा पर
हाथ उठाएगी पाखी? क्या पराग जड़ेगा
गौतम को ज़ोरदार चांटा? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त
ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि अहमदाबाद में पाखी को दिवाकर संग देख बौखला जाएगी अनुपमा
और उठा देगी दिवाकर पर अपना हाथ. लेकिन इसी बीच पाखी कर देगी एक बार फिर अपनी सभी
हदें पार और दे देगी अनुपमा को धक्का. जिसके बाद पाखी करेगी अनुपमा और पूरे शाह
परिवार के आगे शादी करने का ऐलान. जिसे सुन उड़ जाएंगे अनुपमा के होश. वहीं प्रार्थना
की गोदभराई से पहले कोठारी परिवार में होगा बड़ा हंगामा. जहां पराग उठाएगा गौतम पर
हाथ और सिखाएगा उसे एक बार फिर तमीज़ का पाठ. लेकिन फिलहाल सवाल ये है कि क्या
अनुपमा होने देगी पाखी-दिवाकर की शादी? क्या दिवाकर के कारण राही-पाखी की जिंदगी में आएगा कोई नया तूफान? और कैसे एक बार फिर पाखी
को गलत राह पर जाने से रोकेगी अनुपमा? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो
बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों प्रेम-प्रेरणा आएंगे करीब?
दरअसल राही के प्यार में डूबा प्रेम कर देगा
एक बहुत बड़ी गलती. जहां अंधेरे में प्रेरणा को राही समझकर उसके करीब चला जाएगा
प्रेम और करेगा उसके साथ जमकर रोमांस. हालांकि प्रेरणा को आएगी अपने बीते कल की
याद और होने लगेगा उसे एक बार फिर वही पुराना एहसास. इसी बीच होगी राही की एंट्री.
जो कि प्रेम के करीब जाने पर प्रेरणा को सुना देगी खूब भली-बुरी.
प्रेरणा करेगी कौन-सा खुलासा?
इसके साथ ही आपको बता दें कि जल्दी ही प्रेरणा और राही के बीच देखने को मिलेगी
दोस्ती. जहां प्रेरणा मांगेगी राही से अपने किए पर माफी और करेगी उससे दिल खोलकर
बात. जहां प्रेरणा कर देगी राही के सामने रजनी की करतूतों का खुलासा और हो जाएगी
इमोशनल. जिसके चलते राही का बढ़ेगा रजनी पर शक और करने लगेगी अनुपमा का चिंता.
दिवाकर खेलेगा कौन-सा गेम?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो में असली
ट्विस्ट तो तब आएगा जब दिवाकर चलेगा अपनी सबसे खतरनाक चाल. जी हां, राही के करीब
जाने के इरादे से दिवाकर एक तीर से दो निशाने साधेगा और अपने झूठे प्यार के जाल
में फंसा लेगा पाखी को. ऐसे में सालों बाद अपनी ज़िंदगी में प्यार की चमक देखकर बौखलाएगी
पाखी और करने लगेगी दिवाकर पर आंख मूंधकर भरोसा. लेकिन यहीं होगा सबसे बड़ा धोखा.
क्योंकि पाखी का फायदा उठाकर दिवाकर जाएगा राही के करीब और करेगा उसे अपना बनाने
की कोशिश. लेकिन क्या पाखी की ये नादानी पड़ेगी राही पर भारी?
अनुपमा को धक्का देगी पाखी?
बता दें कि दिवाकर के प्यार में पगलाई पाखी करेगी
उससे शादी करने का फैसला. ऐसे में पाखी को दिवाकर के साथ देख गुस्से में तिलमिला
जाएगा अनुपमा और उठा देगी दिवाकर पर पाखी को फंसाने के लिए अपना हाथ. लेकिन यहीं अनुपमा
को दिवाकर पर हाथ उठाते देख पाखी करेगी सभी हदें पार और दे देगी अनुपमा को ही
धक्का. जिसे देख हक्का-बक्का रह जाएगी अनुपमा और करने लगेगी एक बार फिर पाकी की
हरकतों पर अफसोस.
पराग जड़ेगा गौतम को चांटा?
खबरों की मानें तो प्रार्थना के बेबी शॉवर से
पहले होने वाला है कोठारी परिवार में बड़ा हंगामा. जहां एक बार फिर गौतम दिखाएगा कोठारी
परिवार को अपना असली चेहरा और करेगा प्रार्थना से उसका बच्चा छिनने की बात. जिसे
सुन पराग का चढ़ेगा पारा और उठा देगा गौतम पर अपना हाथ.
लेकिन क्या चांटा खाना के बाद कौन-सा नया
कांड करेगा गौतम? वहीं क्या अनुपमा
रोक पाएगी पाखी-दिवाकर की शादी? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या दिवाकर अनुपमा समय रहते
खोल पाएगी दिवाकर के इस डबल गेम का राज? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.