Story Content
अनुपमा के आगे कौन-सी बड़ी मांग रखेगी रजनी? क्या रजनी की एक चाल कर
देगी अनुपमा को बर्बाद? अनुपमा को किस मुसीबत में डालेगी रजनी? क्या भारती बनेगी रजनी के घर की बहू? स्टारप्लस के सीरियल
अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां,
क्योंकि रजनी चलने वाली है एक ऐसी चाल. जिसमें बुरी तरह फंस जाएगी अनुपमा और हो
जाएगी उसकी ज़िंदगी बर्बाद. बता दें की रजनी मांगेगी अनुपमा से अपने किए एहसानों
का कर्ज़ चूकाने के लिए एक बड़ा फेवर और कर देगी उसके आगे एक चुनौती खड़ी. लेकिन
आखिर अनुपमा से क्या मांगेगी रजनी? क्या मां और दोस्ती का वास्ता देकर अनुपमा को किसी बड़े फ्रोड में फंसा
देगी रजनी? अगर आप जानना
चाहते हैं कि रजनी अनुपमा को किस बड़ी मुसीबत में डालने वाली है तो बनें रहें
हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
रजनी खेलेगी कौन-सा डबल गेम?
दरअसल वरून को ज़ोरदार तमाचा जड़ने के बाद उस
पर महरम लगाएगी रजनी और करेगी उसके आगे अनुपमा पर किए एहसानों का बदला लेने का
दावा. जिसके चलते बहुत जल्दी ही रजनी खेलेगी अनुपमा के साथ डबल गेम और लिख देगी इस
तरह उसकी बर्बादी की कहानी. जहां रजनी हर पल बिछा रही होगी अनुपमा के लिए जाल तो वहीं
हर पल अनुपमा करेगी रजनी पर थोड़ा ज्यादा विश्वास. जो की बन जाएगा उसके लिए एक
बड़ी मुसीबत,
रजनी के घर की बहू बनेगी भारती?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो रजनी बनाएगी
अनुपमा के सबसे करीबी यानी की भारती को अपना निशाना और कर देगी उससे अपने बिगड़ेल
बेटे यानी की वरून की शादी. ऐसे में बहुत जल्दी ही रजनी उठाएगी भारती का भी फायदा
और करेगी उसे अनुपमा के खिलाप किमती मोहरे की तरह इस्तेमाल. जिसके चलते बहुत जल्दी
ही भारती की भी लगेगी अनुपमा के साथ-साथ लंका.
अनुपमा से क्या मांगेगी रजनी?
वक्त आने पर रजनी रखेगी अनुपमा के आगे एक
बड़ी मांग और फैलाएगी उसके आगे अपनी झोली. ऐसे में रजनी के दिए कागज़ातो को देख चौंक
जाएगी अनुपमा और हो जाएगी सोचने पर मजबूर. लेकिन यहीं रजनी दिलाएगी अनुपमा को उसके
किए एहसानों की याद और मांगेगी एक मां औऱ दोस्त होने के नाते अनुपमा से बड़ा फेवर.
लेकिन आखिर अनुपमा से क्या मांगने वाली है रजनी? जिसे देखकर उसके होश ही उड़ गए हैं.
रजनी देगी अनुपमा को कौन-सा धोखा?
बता दें की रजनी के दिए कागज़ातों को पढ़कर
अनुपमा को लगेगा चारसौ चालीस बोल्ट का झटका और तभी उसे नज़र आएंगे जस्सी और राही.
जो की देंगे अनुपमा को सोच समझकर फैसला लेने की सलहा, तो वहीं भारती देगी वरून और
रजनी का साथ और मांगेगी अनुपमा से मदद. जिसके चलते रजनी के बिछाए जाल में फंस
जाएगी अनुपमा और कर देगी रजनी पर भरोसा करते हुए उसके कागज़ातों पर साइन. यहीं रजनी
के आंचल में अपना भरोसा डाल देगी अनुपमा क्या यही से होगी उसकी बर्बादी की शुरूआत?
अनुपमा हो जाएगी रजनी के कारण बर्बाद?
बता दें की रजनी के दिए पेपर पर अनुपमा के
साइन करते ही टूट जाएगी उसकी चॉल और वहां रह रह लोग हो जाएंगे एक झटके में अनुपमा
के कारण घर से बेघर. ऐसे में जैसे ही सच बाहर आएगा. वैसे ही एक बार फिर अनुपमा पर
भड़क जाएंगे लोग और हो जाएंगे उससे नाराज़. जिसके बाद अनुपमा के सामने आएगा रजनी
की काली करतूतों का सच.
अब ऐसे में देखना ये होगा की रजनी के दिए इस
धोखा का जवाब कैसे देगी अनुपमा? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा देगी ईंट का जवाब पत्थर से या फिर छोड़कर
भाग जाएगी मुंबई शहर? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो औऱ सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.