Story Content
क्या विरानी कंपनी की सीईओ बनेगी तुलसी? क्यों अंगद-ऋतिक बने
जानी-दुश्मन? क्या विरानी
कंपनी में फिर से एंट्री करेगा अंगद? रणविजय के साथ कौन-सा बड़ा गेम खेलेगी तुलसी? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने
वाले एपिसोड़्स में आपको देखने को मिलने वाला है ड्रामा, झगड़ा और धोखा. जी हां,
अपने घर-परिवार का हाल-बेहाल देख बौखलाई तुलसी करेगी वापस शांति निकेतन लौटने का
फैसला. जहां जाते ही तुलसी बनेगी विरानी एंम्पायर की नई सीईओ और सिखाएगी नॉयना, मिताली
और रणविजय को सबक. हालांकि इस बीच ऋतिक से झगड़ा कर और विरानी कंपनी में फिर से
एंट्री करने के लिए रणविजय से हाथ मिलाएगा अंगद और देगा छिपकर तुलसी और अपने
परिवार का साथ. जिसके चलते शांति निकेतन जाने से पहले ही रणविजय को अपना निशाना
बनाएगी तुलसी और खेलेगी उसके साथ एक बड़ा गेम. लेकिन आखिर रणविजय को कौन-से बड़े जाल
में फंसाने वाली है तुलसी? क्या अंगद करेगा रणविजय से झूठी दोस्ती? क्या कंपनी की सीईओ बन तुलसी
लगाएगी नॉयना की अक्ल ठिकाने? अगर आप जानना चाहते हैं कि शांति निकेतन पहंचते ही तुलसी क्या-क्या करने
वाली है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों अंगद और ऋतिक बने दुश्मन?
दरअसल ऋतिक और विरानी एंम्पायर का हाल देख खूब
आंसू बहाएगी तुलसी और साथ ही लगा देगी अंगद की क्लास. जिसके कारण अंगद पहुंचेगा
शांति निकेतन और करेगा ऋतिक से मुलाकात. ऐसे में अंगद को देख भड़क जाएगा ऋतिक और
उठा देगा उस पर अपना हाथ. ऐसे में दोनों भाईयों को जानी-दुश्मन बने देख खुशी से
झुमेगा रणविजय और उठाएगा इसी मौके का फायदा. लेकिन क्या ये रणविजय को फंसाने की है कोई नई चाल?
अंगद मिलाएगा रणविजय से हाथ?
इसके साथ ही आपको बता दें कि जैसे ही
अंगद-ऋतिक के बीच खींचेगी झगड़े की लकीर, वैसे ही अंगद के घर पहुंचेगा रणविजय और
रखेगा उसके आगे विरानी कंपनी को बचाने के बदले उसके नाम शेयर करने की मांग. जिसे
सुन पहले तो भड़ जाएगा अंगद, लेकिन फिर अपने प्लान के मुताबिक रणविजय को अपने शभी
शेयर सौंप देगा अंगद और मिलाएगा उससे अपना हाथ.
विरानी कंपनी में री-एंट्री करेगा अंगद?
खबरों की मानें तो तुलसी के कहने पर अंगद
करेगा ऋतिक से दिखावटी झगड़ा और रणविजय के आंखो में झोकेंगा धूम. ऐसे में लालच के
चक्कर में तुलसी के बनाए इस प्लान में बुरी तरह फंस जाएगा रणविजय और रह जाएगा खाली
हाथ. वहीं विरानी कंपनी को पटरी पर लाने के लिए तुलसी का साथ देगा अंगद और करेगा
एक बार फिर से विरानी कंपनी में एंट्री.
विरानी कंपनी की CEO बनेगी तुलसी?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शांति निकेतन
पहुंचते ही तुलसी रखेगी मिहिर के आगे कंपनी की सीईओ बनने की मांग. ऐसे में तुलसी की इस मांग को सुन हक्का बक्का रह जाएगी नॉयना और फैसला लेने
से पहले ही गिड़गिड़ने लगेगी मिहिर के आगे. लेकिन इस बार नॉयना की एक नहीं सुनेगा
मिहिर और खुशी-खुशी बना देगा तुलसी को अपनी कंपनी की सीईओ.
रणविजय के साथ गेम खेलेगी तुलसी?
बता दें कि शांति निकेतन में हुई तुलसी की
वापसी से खुश नहीं होंगे नॉयना, मिताली और रणविजय. क्योंकि अब एक बार फिर शांति
निकेतन में चलने वाला है तुलसी का राज़. हालांकि, इसके अलावा सीईओ बनते ही रणविजय
की नाक के नीचे से कंपनी के सभी शेयर अपने नाम कर लेगी तुलसी और खेलेगी अपने दामाद
यानी की रणविजय के साथ बड़ा गेम.
लेकिन क्या तुलसी कर पाएगी अपने बिखरे परिवार
को एक? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या शांति निकेतन में एक बार फिर से वही पुरानी खुशी वापस लेकर आ
पाएगी तुलसी? अपनी राय हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.