Story Content
क्यों वृंदा की आई पहुंची शांति निकेतन? तुलसी के हाथ लगा विरेन
के खिलाफ कौन सा बड़ा सबूत? क्या विरेन का सच आ जाएगा विरानी परिवार के आगे? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीज़न 2 में काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा
देखने को मिल रहा है. जहां शो में तुलसी विरानी के आगे रोज़ाना कई नई परेशानियां
दस्तक देती नज़र आ रही है. विरेन का मुन्नी के साथ बदसलूकी करना, परिधि के एक्स
बॉयफ्रेंड का सच सबके आगे आना और मिहिर का तुलसी पर गुस्सा करना जहां इन सभी
ट्विस्ट ने शो को और भी ज्यादा मसालेदार बना दिया है.
लेकिन फिलहाल शो की आने वाली कहानी में आपको
काफी ही ज़बरदस्त कलाईमेक्स देखने को मिलने वाला है. जी हां, क्योंकि मुन्नी के
साथ की हरकत के बाद तुलसी कसम खाएगी कि वो अपनी बेटी परी का रिश्ता उस घर में
बिलकूल नहीं होने देगी. जिसमें एक गुनहगार पर अंधा भरोसा किया जाता है. तो चलिए आज
हम आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए बतातें हैं कि शो में आगे कौन-कौन से नए ट्विस्ट
आने वाले हैं.
तुलसी ने खाई किस बात की कसम?
दरअसल शो में विरेन से माफी मांगने के बाद
तुलसी कसम खाएगी कि वो अजय और परिधि की शादी किसी भी किमत पर नहीं होने देगी.
जिसके लिए तुलसी हर मूमकीन कोशिशें करती नज़र आने वाली है. बता दें कि तुलसी गुज़रते
हर पल के साथ बस ये ही सोचती दिखेगी कि कैसे वो सभी के आगे विरेन के असली चेहरे को
बेनकाब करेगी. ऐसे में वो भगवान के आगे उसे रास्ते दिखाने कि विंती करती नज़र आई.
वृंदा की आई ने की कौन सी बड़ी मांग?
जिसके चलते तुलसी की भगवान सुन भी लेंगे. जी
हां, क्योंकि शादी वाले दिन ही वृंदा की आई शांति निकेतन पहुंच जाएगी. जहां उसकी
मुलाकात तुलसी से ना होकर मिहिर से होगी. बता दें कि वृंदा कि आई मिहिर को एक्सीडेंट
की सीसीटीवी फूटेज सौंपने के लिए उसके के आगे पैसों की मांग रखेगी. ऐसे में वृंदा
की आई बड़ी ही चालाकी से मिहिर और तुलसी को अपनी बातों में फंसा लेती है.
शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट!
जिसके चलते तुलसी भी अपनी बेटी की ज़िंदगी को
बचाने और विरेन की असलियत सबके आगे लाने के लिए वृंदा के घर पहुंच जाएगी. ऐसे में जहां
तुलसी को लगेगा कि वो विरेन के खिलाफ मिले इस सबूत को पूरे परिवार को दिखाकर शादी
रोक सकेगी, तो यहीं आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां,
क्योंकि जिस पेंनड्राइव को तुलसी सभी के आगे दिखाएगी असल में उसमें विरेन के खिलाफ
कोई सबूत निकलेगा ही नहीं. जिसके चलते एक बार फिर तुलसी को मिहिर और बाकी परिवार वालों
की खूब खरी-खोटी सुनने को मिलेगी.
क्यों तुलसी को लगेगा झटका?
लेकिन वहीं तुलसी को काफी ही बड़ा झटका
लगेगा. क्योंकि जहां उसे लग रहा था कि वो अपनी बेटी की ज़िंदगी को बर्बाद होने से
रोक सकेगी, तो वहीं दुसरी ओर पेनड्राइव में विरेन के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं होने के कारण शांति निकेतन में काफी
ही बड़ा हंगामा हो जाएगा. क्योंकि इस बार तुलसी कि इस हरकत के कारण मिहिर का सब्र
का बान टूट जाएगा.जिसके चलते मिहिर और तुलसी के बीच काफी ही तकरार होते हुए देखने
को मिलने वाली है.
क्या होगा शो में नया?
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या वृंदा करेगी सभी के आगे विरेन की काली करतूतों का खुलासा? आपको क्या लगता है आगे
शो में क्या नया होने वाला है ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.