Story Content
क्या अपनी आई से थप्पड़ खाने के बावजूद वृंदा देगी सच का साथ? क्यों परिधि का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन? क्या अंगद की रिहाई के पीछे है किसी की कोई बड़ी साजिश? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीज़न 2 के पिछले एपिसोड़ में जहां एक तरफ तुलसी और वृंदा का आमना-सामना हुआ तो वहीं अब शो में एक साथ कई नया ट्विस्ट आ चूके हैं. जिसके चलते शो कि कहानी दिन-पर-दिन और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है.
फिलहाल शो के लेटेस्ट ट्रैक में परिधि और अंगद
की ज़िंदगी में एक बड़ा टर्निंग पाइंट आने वाला है. जिसके बाद दोनों के सोचने का
तरीका, नज़रिया और साथ ही अपनी-अपनी गलतियों का एहसास भी हो जाएगा. तो चलिए आज हम
आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए बतातें हैं कि आगे शो में आपको कौन से नए ट्विस्ट
देखने को मिलने वाले है.
क्यों वृंदा के आगे गिड़गिड़ाई तुलसी?
दरअसल शो में जैसे ही तुलसी की नज़र वृंदा पर
पड़ेगी. वैसे ही उसे इस बात का एहसास हो जाएगा कि जिसने उसे अंगद के लिए कॉल किया
था वो वृंदा ही है. लेकिन अपनी आई की दी कसम के चलते वृंदा तुलसी को नज़रअंदाज़
करती दिखेगी. जिसके चलते तुलसी वृंदा के आगे गिड़गिड़ाएगी, लेकिन वृंदा अपने परिवार
का सोचकर तुलसी को कोई मदद नहीं करेगी. जिसके चलते एक बार फिर तुलसी टूट कर बिखर
जाएगी.
क्यों परिधि का हुआ Emotional breakdown?
लेकिन अपने एक बच्चे के कारण वो अपने दूसरे
बच्चे कि ज़िंदगी पर कोई आंच नहीं आने देने वाली है. तभी तो मिहिर और तुलसी ने परिधि
के बॉयफ्रेंड रणविजय और उसके परिवारवालों को रिश्ते के लिए अपने घर इंवाइट किया है.
ऐसे में मिहिर औऱ तुलसी की इस कोशिश को देख परिधि कि खुशी सांतवें आसमान पर होगी.
जिसके चलते पूरा विरानी परिवार परिधि के बॉयफ्रेंड के आने का इंतज़ार करेगा. लेकिन
फिर अचानक से परिधि फूट-फूटकर रोने लगेगी. दरअसल अंगद के जेल में होने और विरानी
परिवार की reputation बिगड़ने का कारण रणविजय परि से कोई भी रिश्ता जोड़ने से साफ मना कर देता
है. जिसकी वजह से परिधि इमोशनली ब्रेकडाउन हो जाती है.
क्या अंगद हो जाएगा जेल से रिहा?
ऐसे में परिधि को मिले धोखे और अंगद के जेल
में होने के कारण मिहिर हिम्मत हार बैठेगा और वो मंदिर के आगे अपने बच्चें के
फ्यूचर के बारे में सोचता नज़र आता है. ऐसे में तुलसी मिहिर का एक बार फिर हौंसला
बढ़ाती दिखेगी. लेकिन मिहिर अपने बच्चों के कारण पूरी तरह टूट चूका होगा. हालांकि
इसी बीच अचानक से टीवी पर खबर चलती है कि अंगद विरानी को बाईज्ज़त रिहा कर दिया
गया है, क्योंकि उसके दोस्त ने कबूल कर लिया है कि जब एक्सीडेंट हुआ था तो गाड़ी
अंगद नहीं बल्कि वो चला रहा था. ऐसे में पूरे विरानी परिवार के लिए ये लम्हा काफी
ही खास होगा, क्योंकि फाइनेली अंगद घर वापस लौट रहा है.
कौन है विरानी परिवार असली दुश्मन?
लेकिन अंगद का यूं अचानक रिहा हो जाना कहीं
किसी बड़ी साजिश का संकेत देता है. क्योंकि जहां कल तक अंगद को फंसाने के लिए
रिश्वत दी जा रही थी, तो वहीं अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि अंगद के दोस्त ने पूरा सच
उगल डाला. ऐसे
में अंगद पर आई इस मुसीबत के बात एक बात तो तय है कि कोई है जो या तो अंगद का
दुश्मन है या फिर पूरे विरानी परिवार का. जो कि उनका सिर्फ और सिर्फ बुरा ही चाहता
है. हालांकि विरानी परिवार का असली दुश्मन कौन है अभी तक शो में इस बात का खुलासा
नहीं हुआ है.
किसने जड़ा वृंदा को ज़ोरदार चांटा?
लेकिन अब शायद शो के आने वाले एपिसोड़ में ये खुलासा हो जाए, जी हां,
क्योंकि अंगद बाहर निकलते ही अपने दोस्त पर लगे इलज़ाम को झूठा साबित करने का
बीड़ा उठाएगा. हालांकि वहीं तुलसी भी इसी कोशिश में होगी कि अंगद का दोस्त रिहा हो
जाए और किसी बेकसूर को सज़ा ना मिले. लेकिन आपको बता दें कि शो में आगे वृंदा अपनी
आई को रिश्वत के पैसे लेने के लिए तंज कसेगी तो उसकी आई उसे ज़ोरदार थप्पड़ जड़
देगी.
क्या वृंदा देगी सच का साथ?
लेकिन इसके बावजूद तुलसी को कहीं ना कहीं इस बात कि चिंता सता रही
होगी कि अगर उसने सच नहीं बताया तो ऐसे किसी इंसान को सज़ा हो जाएगी, जो कि
निर्दोश है. ऐसे में वृंदा थप्पड़ खाने के बावजूद तुलसी और हैमंत से मिलने पहुंच
जाएगी. जिसके चलते हैमंत वृंदा को एक शख्स की तस्वीर दिखाएगा. जिसे देखने के बाद
वृंदा हैरान रह जाएगी.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्य़ादा दिलचस्प होगा कि क्या वृंदा कर
देगी सच्चाई का खुलासा? क्या अपने भाई की परवाह किए बिना वृंदा देगी तुलसी का साथ? क्या इसके बाद वृंदा को
झेलनी पड़ेगी अपनों की ही नफरत? आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होगा? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.