Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सुख-समृद्धि को घर में आने से रोकती है ये तस्वीरें, नए साल आने से पहले करें बाहर

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में लगाई गई तस्वीरें काफी ज्यादा मायने रखती है, जिस भाव की तस्वीर घर में मौजूद होगी. उसी तरह का प्रभाव घर में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा. 

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | स्वास्थ्य - 17 December 2024

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में लगाई गई तस्वीरें काफी ज्यादा मायने रखती है, जिस भाव की तस्वीर घर में मौजूद होगी. उसी तरह का प्रभाव घर में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा. ऐसे में अक्सर लोग जाने-अनजाने में ऐसी तस्वीरें घर में लगा देते हैं, जिनकी वजह से घर नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है. इसीलिए नया साल 2022 आने से पहले अशुभ प्रभाव देने वाली इन तस्वीरों को आप घर से तुरंत बाहर कर दीजिए. वास्तु के मुताबिक जानें किस तरह की तस्वीरें आपको घर में बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए.

इन तस्वीरों को घर से तुरंत कर दें बाहर 

- घर में यदि युद्ध के रक्तरंजित दृश्य की तस्वीर लगी है तो नया साल आने से पहले ही उस तस्वीर को हाटा दीजिए.

- सूखे पेड़ या पतझड़ वाली तस्वीरें भी घर से आप तुरंत बाहर कर दीजिए. इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. 

- अवसाद फैलाने वाले दृश्य वाली तस्वीरें बिल्कुल भी घर में नहीं होना चाहिए. इनसे नकारात्मक उर्जा पैदा होती है. साथ ही घर में वास्तु दोष भी होता है.

घर में लगाए ये तस्वीरें 

- घर की पूर्व दिशा की दीवारों पर आपको उगते हुए सूरज या फिर राम दरबार की तस्वीर लगानी चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.

- यदि आप घर में कई पेटिंग या फिर तस्वीर लगाना चाहते हैं तो दक्षिण की दीवार पर लाल या फिर नारंगी फलों और सब्जियों की तस्वीरें आप लगा सकते हैं. इशसे दक्षिण दिशा का वास्तु दोष खत्म होगा. 

- उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा जाता है. धन वृद्धि के लिए आप धन की देवी महालक्ष्मी और बुद्धि प्रदाता श्री गणेश जी और रत्नों या फिर आभूषणों से भरी हुई तस्वीर लगा सकते हैं. 

- इतना ही नहीं उत्तर दिशा की दीवार पर झरनों या फिर पानी के स्त्रोत के वॉल पेपर लागने से भी पैसों में वृद्धि होती है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.