Story Content
आज आपको हम एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनने के बाद आपको विश्वास ही नहीं होगा. महाराष्ट्र के बारामती जिले में एक 76 साल की बूढ़ी औरत की मौत हुई, मगर वह फिर ज़िंदा हो गई. आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा, मगर ये सच है. ये घटना मुधाले गांव की है. ये गांव पुणे के पास में है.
कहानी ये है
मामला ये है कि एक महिला कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. पहले परिवार वालों ने उन्हें आइसोलेशन में रखा. लेकिन 76 साल की उम्र होने की वजह से उनकी हालत में कोई सुधार होता हुआ नज़र नहीं आ रहा था. वे ठीक से चल-फिर भी नहीं पा रही थीं. परिवार वाले उसका ध्यान रख रहे थे, लेकिन कोविड की वजह से वे उनके पास आने में थोड़ा हिचकिताते थे. कुछ दिनों बाद किसी ने जानकारी दी कि बुढ़ी महिला नहीं रही. जब ये ख़बर परिजनों को पता चली तो लोग रोना-पीटना शुरु कर दिए
इसके बाद उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं. चूंकि उनकी मौत कोविड की वजह से हुई थी. इसीलिए किसी ने उनके बिल्कुल पास जाने की हिम्मत नहीं दिखाई. लेकिन बूढ़ी अम्मा ने परिवार वालों के रोने और चिल्लाने की आवाज़ सुनी और अपनी आंखें खोल दीं. जब परिवार वालों ने देखा कि अम्मा जिंदा हैं, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. वे सब उन्हें देखते ही रह गए. धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. जो इस खबर को सुन रहा है दांतों तले उंगलियां दबा ले रहा है.
इस कहानी के बाद सभी लोग कह रहे हैं कि ये असंभव है. घर वालों के अलावा आस-पास वाले भी सोच में पड़ गए हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.