Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

16 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एक्शन, 6 पाकिस्तानी चैनल भी शामिल

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए सरकार ने 16 न्यूज यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इनमें 6 पाकिस्तान के और 10 भारत के समाचार चैनल है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 25 April 2022

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित रोष फैलाने को लेकर 16 YouTube समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इनमें 10 चैनल भारतीय और 6 पाकिस्तान बेस्ड YouTube चैनल थे.

यह भी पढ़ें:VIP मूवमेंट के दौरान प्रतीक गांधी के साथ बदसलूकी, VIP मूवमेंट के बीच गाड़ी से निकलने का मिला दंड

यूट्यूब चैनल बना हिंसा का कारण

आपको बता दें कि, ये सभी YouTube चैनल भारत में दहशत पैदा कर रहे है. साथ ही सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी और असत्यापित जानकारी फैला रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक किए गए YouTube समाचार चैनलों की दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक थी. सरकार ने इस विषय में कहा है कि किसी भी डिजिटल समाचार प्रकाशक ने आईटी नियम, 2021 के नियम 18 के तहत मंत्रालय को आवश्यक जानकारी नही दी थी. भारत के कुछ YouTube चैनलों पर दिखाई जाने वाली सामग्री में एक समुदाय को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है. इसके अलावा विभिन्न धार्मिक समुदायों के सदस्यों के बीच घृणा को बढ़ावा दिया गया. इस तरह की सामग्री से सांप्रदायिक हिंसा पैदा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी.
इससे पहले भी किया गया था ब्लॉक
आपको बता दें कि, यह पहली घटना नही है. इससे पहले भी देश की सुरक्षा के लिए सरकार ने बीच-बीच में कई यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए थे. सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों मंत्रालय ने IT नियम 2021 के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए 22 YouTube चैनल्स, तीन Twitter अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक किया था. इन अकाउंट्स और चैनल्स का इस्तेमाल संवेदनशील और भारत की सुरक्षा, विदेश नीति और पब्लिक ऑर्डर से जुड़े मामलों में फेक न्यूज और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलान के लिए किया जा रहा था.
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.