दूसरे चरण के चुनाव के बाद सपा ने चुनाव आयोग के सामने खोला शिकायतों की पिटारा

उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग कई शिकायते रहीं. सपा ने आरोप लगाया है कि सपा का बटन दबाने पर भी वोट भाजपा को जा रहा है.

  • 660
  • 0

उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग कई शिकायते रहीं. सपा ने आरोप लगाया है कि सपा का बटन दबाने पर भी वोट भाजपा को जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद के वोटर द्वारा बनाया गया एक वीडियो दिखाते हुए चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई की माँग की है.


ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुये सपा ने कहा कि मुरादाबाद विधानसभा ग्रामीण, बूथ न. 417 में सपा का बटन दबाने के बावजूद वोट भाजपा को जा रहा है, उन्होने आगे लिखा कि यह गंभीर स्थिति है और मांग की कि चुनाव आयोग को पारदर्शी, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराये. 


Also Read : Horoscope : इन जातकों को रहना होगा सेहत के प्रति सचेत, पढ़ें आपका मंगलवार का राशिफल


इन सबके अलावा समाजवादी पार्टी ने रामपुर में बूथ कैप्चरिंग का भी इल्जाम भाजपा पर लगाया. रामपुर की विधानसभा-37 के बूथ नम्बर 289, 311 को भाजपा प्रत्याशी द्वारा कैप्चर करने की कोशिश की गयी. ऐसी ही शिकायत सपा ने सहारनपुर जिले में भी की है. फिलहाल सभी जगहों पर चुनाव आयोग ने जाँच शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT