Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Aligarh: जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, अब तक हो चुकी है 108 लोगों की मौत

नकली शराब और एक लाख की इनामी राशि से अलीगढ़ की मौत के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया. रविवार को पुलिस ने ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 06 June 2021

नकली शराब और एक लाख की इनामी राशि से अलीगढ़ की मौत के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया. रविवार को पुलिस ने ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. कहा जा रहा है कि ऋषि शर्मा अवैध शराब से जुड़े कई सफेदपोशों के नाम उजागर कर सकते हैं. जहरीली शराब मामले में पुलिस अब तक 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.


ये भी पढ़े:भारत में मिला Coronavirus का एक और खतरनाक वेरिएंट, 7 दिन में कर देता है वजन कम

{{img_contest_box_1}}

बता दें कि अब तक 101 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है, जिनमें से 40 लोगों की मौत शराब के सेवन से हुई है, इसकी पुष्टि सीएमओ ने की है. इस मामले में अब तक 6 शराब माफिया समेत विपिन चौधरी 50 हजार की इनामी राशि और 25 हजार की इनामी राशि नीरज चौधरी समेत 40 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, अब एक लाख के इनामी शराब तस्कर ऋषि शर्मा भी पुलिस हिरासत में है. ऋषि शर्मा पर जमीन कब्जे के भी कई आरोप हैं.

ये भी पढ़े:Horoscope: इन राशियों के लोगों की किस्मत चमकेगी, जानिए आज का राशिफल

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों के बयान व बेगुनाही के आधार पर 7476 लीटर मिलावटी शराब, अवैध शराब, 5723 नकली ढक्कन बरामद, 3200 से अधिक रेपर्स बरामद, 5410 क्यूआर कोड बरामद, अधिक 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटियां, पैकिंग कार्टून समेत आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद, 03 चार पहिया वाहन जब्त, अनिल चौधरी के साले नीरज चौधरी से पूछताछ के लिए टीमें गठित की गई हैं.

{{read_more}}

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.