Story Content
दिल्ली मेट्रो रुट की सेवाएं आम तौर पर 5:30 बजे से शुरु हो जाती है और रात के 11 बजे तक जनता को सेवाएं प्रदान करती है लेकिन होली के त्यौहाहर पर दिल्ली की मेट्रो लाइनों का शेड्डयूल बदल दिया गया है। चालिए जानते है
होली के इस खास मौके
पर यानि 14 मार्च को दिल्ली की सभी मेट्रों लाइन की सेवाएं दोपहर 2: 30 के बाद बंद कर दी जाएगी। हालांकि इसके बाद फिर
से मेट्रो की सेवाएं सामान्य रुप से जारी रहेंगी।
भारत की
राजधानी दिल्ली में मेट्रो एक अहम परिवहन बन गया है आज हर कोई एक स्थान से दूसरे
स्थान जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग करता है।
Delhi Metro
Rail Corporation (DMRC) ने जानकारी देते हुए कहा, होली के दिन 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सभी
लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी। साथ ही आगे कहा कि दोपहर
2:30 बजे से सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं शुरू हो जाएंगी और
फिर मेट्रो सामान्य समय अनुसार चलती रहेगी। क़ृपया यात्री इस जानकारी का विशेष
ध्यान रखे।
इसके साथ ही DMRC ने सूचना जारी की यात्री ट्रैवल करने से पहले मेंट्रो लाइन की सेवाओं को चेंक करें।




Comments
Add a Comment:
No comments available.