देश की राजधानी दिल्ली में आज से सभी सरकारी शराब के ठेके बंद रहेंगे. नई आबकारी नीति के तहत बुधवार 17 नवंबर से सिर्फ निजी विक्रेता ही शराब की बिक्री करेंगे.
देश की राजधानी दिल्ली में आज से सभी सरकारी शराब के ठेके बंद रहेंगे. नई आबकारी नीति के तहत बुधवार 17 नवंबर से सिर्फ निजी विक्रेता ही शराब की बिक्री करेंगे. दिल्ली में आज से करीब 400 शराब के ठेके बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति बुधवार सुबह से लागू हो जाएगी. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि अचानक बड़ी संख्या में सरकारी ठेके की दुकानें बंद होने से शराब की किल्लत हो जाएगी और निजी दुकानों में अचानक इजाफा हो जाएगा.
ये भी पढ़े: जानें क्यों मनाया जाता है National Press Day, इन दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
सूत्रों के मुताबिक 32 क्षेत्रों में सभी आवेदकों को लाइसेंस बांटे जा चुके हैं, लेकिन नई आबकारी व्यवस्था के पहले दिन करीब 300 से 350 दुकानों का संचालन शुरू होने की संभावना है. लाइसेंस दिए गए हैं. 200 से अधिक ब्रांड पंजीकृत किए गए हैं और 10 थोक लाइसेंसधारियों ने संचालन शुरू किया है, जिन्होंने अब तक विभिन्न ब्रांडों की नौ लाख लीटर शराब की खरीद की है.
ये भी पढ़े: चोरी से पहले छुए 'भगवान' के पैर, फिर मंदिर की दान-पेटी लेकर भाग गया, देखिए वीडियो
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 260 निजी संचालित दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानों को खुली निविदा के माध्यम से निजी कंपनियों को वितरित किया गया है. निजी शराब की दुकानों ने 30 सितंबर को पहले ही अपना परिचालन बंद कर दिया था और डेढ़ महीने के संक्रमण काल में चल रहे सरकारी ठेके भी मंगलवार रात को अपना कारोबार बंद कर देंगे. नए लाइसेंस धारक बुधवार से शराब की खुदरा बिक्री शुरू कर देंगे.